
एमसी स्टैन ने लड़कियों को किए फ्लर्टी मैसेज? वायरल स्क्रीनशॉट्स देख लोग बोले- छपरी
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस 17 के विनर एमसी स्टैन ट्रोल किए जा रहे हैं। दरअसल कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के डीएम पर उनके 'क्रीपी' मैसेज पहुंच रहे हैं। स्टैन के अकाउंट से किए गए मैसेज के स्क्रीनशॉट्स वायरल हैं। लोग लिख रहे हैं कि इस हरकत से स्टैन अपनी इमेज खराब कर रहे हैं।
इन्फ्लुएंसर्स को किए ऐसे मैसेज
मिसिमी कश्यप नाम की इन्फ्लुएंसर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्क्रीनशॉट शेयर किया था। इसमें एमसी स्टैन की इंस्टा आईडी से डीएम दिख रहा है। इसमें उनको 'ब्यूटीफुल' लिखा है। कुछ दिन पहले नाइला हुसैन नाम की एक इन्फ्लुएंसर ने भी ऐसा ही स्क्रीनशॉट पोस्ट किया था। इसमें लिखा था, 'अस्सलामआलैकुम, आप बहुत सुंदर हैं ओह गॉड।' एक और इन्फ्लुएंसर का स्क्रीनशॉट वायरल था। इसमें लिखा था, 'ऐ बू तुम्हारा नंबर क्या है, तुम बहुत गॉर्जस हो।'
लोगों ने कहा छपरी
एमसी स्टैन के ये स्क्रीनशॉट्स रेडिट पर शेयर किए गए हैं। एक यूजर ने लिखा है, इसे खुद को शर्मिंदा करना बंद कर देना चाहिए,ऐसे कोई आकर्षित नहीं होगा। एक कमेंट है, उम्मीद है ये लोग इस छपरी पर ध्यान नहीं दे रही होंगी।
गर्लफ्रेंड से हो गया ब्रेकअप
बता दें कि एमसी स्टैन ने 30 नवंबर 2024 के बाद इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट नहीं किया है। अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप की खबर उन्होंने पोस्ट की थी। उसके बाद कई बार वह दुखभरे पोस्ट कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत केस: रिया को क्लीन चिट मिलते ही पूजा भट्ट ने शेयर किया अक्षय का पुराना ट्वीट, क्या है कनेक्शन?