
अभी प्यार करो बाद में… 'लवयापा' की स्क्रीनिंग पर सलमान की जींस पर टिकी सबकी नजरें, शाहरुख के आते ही आमिर ने दौड़कर लगाय
2 months ago | 5 Views
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। आमिर के बाद अब उनके बेटे जुनैद खान अपने पिता की राह पर चल निकले हैं। 'महाराज' के बाद अब जुनैद अपनी दूसरी फिल्म 'लवयापा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। 'लवयापा' में जुनैद के साथ बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर लीड रोल में नजर आएंगी। बीते तीन दिनों से 'लवयापा' की स्क्रीनिंग चल रही है। जुनैद और खुशी की फिल्म देखने के लिए बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे, लेकिन सबकी नजरें तक थम गईं जब बॉलीवुड के दो खान्स ने एंट्री मारी। आमिर के बेटे की 'लवयापा' की स्क्रीनिंग पर शाहरुख खान और सलमान खान पहुंचे। ऐसे में हर किसी की नजर सलमान के जींस पर जा टिकी। उनकी जींस पर कुछ ऐसा लिखा था, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।
सलमान की जींस पर टिकी लोगों की नजर
आमिर खान के बेटे जुनैद खान की 'लवयापा' की स्क्रीनिंग पर सलमान खान पहुंचे। वहीं, कुछ दिनों पहले आमिर अपने बेटे की फिल्म 'लवयापा' के प्रमोशन के लिए सलमान के शो बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे थे। दोनों को साथ देखकर फैंस काफी खुश हुए थे। इस दौरान सलमान का स्वैग देखने वाला था। हर किसी का ध्यान भाईजान की जींस ने खींचा। उनकी जींस पर कुछ ऐसा लिखा था, जिसकी अब चर्चा हो रही है। सलमान की जींस पर लिखा था- Love Now Cry Later...(अभी प्यार करो बाद में रो)। इस पर फैंस के कमेंट्स भी आ रहे हैं। इस दौरान सलमान काफी खुश नजर आ रहे थे और वह आमिर के पूरे परिवार से मिले। सलमान और आमिर को देख लोगों को 'अंदाज अपना-अपना' फिल्म याद आ गई। बिग बॉस के दौरान आमिर ने 'अंदाज अपना-अपना' के सीक्वल को लेकर भी बोला था। ऐसे में फैंस उन्हें फिर से साथ देखना चाहते हैं।
किंग खान भी पहुंचे स्क्रीनिंग पर
सलमान खान के अलावा आमिर के बेटे जुनैद की फिल्म 'लवयापा' की स्क्रीनिंग पर शाहरुख खान भी पहुंचे। शाहरुख के पहुंचते ही आमिर ने उन्हें दौड़कर गले लगाया। वहीं, शाहरुख, आमिर के साथ उनके परिवार से भी मिले और उनके साथ फोटो क्लिक कराई।
इस दिन रिलीज होगी 'लवयापा'
खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा 'के निर्देशक अद्वैत चंदन है। इस मूवी में आशुतोष राणा भी अहम किरदार में हैं। 'लवयापा' 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'लवयापा' से पहले खुशी नेटफ्लिक्स की फिल्म 'द आर्चीज' में नजर आईं थी। इसी फिल्म से खुशी ने एक्टिंग की शुरुआत की थी।
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान की इस सुपरहिट फिल्म का बनने जा रहा है सीक्वल, फराह खान कर सकती हैं डायरेक्ट
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"