'लव जिहाद', 'गोल्ड डिगर', फरहान संग शादी के बाद एक्ट्रेस को झेलनी पड़ी ट्रोलिंग, बताया कैसे किया डील
3 months ago | 23 Views
जावेद अख्तर के बेटे फरहान अख्तर ने साल 2022 में वीजे और एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर से शादी रचाई थी। फरहान मुस्लिम परिवार से आते हैं। वहीं, शिबानी एक हिंदू परिवार से हैं। अब एक पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने बताया कि फरहान अख्तर से शादी के बाद उन्हें कैसे-कैसे कमेंट्स आते थे। दूसरे धर्म में शादी के बाद एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। कमेंट में लोग लव जिहाद, गोल्ड डिगर जैसी बातें लिखते थे। पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्होंने ट्रोलिंग से कैसे डील किया।
फरहान से शादी के बाद हुईं ट्रोल
रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में फरहान अख्तर और शिबानी दोनों मेहमान बनकर पहुंचे।दोनों ने इस दौरान अपनी रिलेशनशिप, शादी और लाइफ के बारे में बात की। इसी दौरान शिबानी ने बताया कि फरहान अख्तर संग शादी के बाद उन्हें लोग ट्रोल करते थे। शिबानी ने बताया जब फरहान अख्तर संग उनके रिलेशनशिप की शुरुआत हुआ तो हर रोज लोग उन्हें बस दो ही चीज कमेंट करते थे 'लव जिहाद' ‘गोल्ड डिगर’।
सोशल मीडिया कमेंट्स पर क्या बोलीं शिबानी?
शिबानी ने कहा, "सोशल मीडिया कमेंट्स का तब आप पर फर्क पड़ता है जब उनमें कोई सच्चाई हो। उन कमेंट्स का कोई आधार नहीं है, या जो लोग कह रहे हैं उसका कोई आधार नहीं है, तो वो चीज आप पर कैसे असर डाल सकती है जिसमें कोई सच्चाई ही ना हो।"
ट्रोलर्स को दिया जवाब
शिबानी ने कहा कि मुझे दो ही चीजें सुनने को मिलती थीं-'लव जिहाद' ‘गोल्ड डिगर’। "मैं उसका क्या करूं। मैं बेड पर जाकर रोने नहीं वाली, बस क्योंकि लोग मुझे ऐसा कह रहे हैं। मैं गोल्ड डिगर नहीं हूं। और इस मामले की सच्चाई यह है कि वो एक मुस्लिम परिवार से आते हैं और मैं एक हिंदू परिवार से, और हम दोनों ने शादी की है, और हम अपनी शादी से खुश हैं। यह हमारी स्थिति की सच्चाई है। तो, लोग जो चाहे वो कह सकते हैं हमारे बारे में, यही है जो है।"
ट्रोलिंग से कैसे डील करती हैं शिबानी?
मुझे कमेंट्स आते हैं कि ‘कौन है ये?’ 'फरहान अख्तर से शादी करने से पहले कौन थी ये?' मैं बैठ के वो कमेट्स पढ़ूं और सोचों कि यार मैनें अपने जीवन में कुछ नहीं किया है, क्या मैं फरहान से शादी करने से पहले कुछ भी नहीं थी? या मुझे पता है कि इनसे मिलने से पहले मैनें अपने जीवन के 39 साल जिए हैं। मैं किसी अनजान व्यक्ति की बात पर विश्वास करूंगी या मैं अपनी खुद की जर्नी पर विश्वास करूंगी? क्या सच है और आपको कमजोर करने के लिए कौन क्या कह रहा है, इसमें अंतर है। इस चीज को समझना बहुत जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि यह हमपर नहीं है कि हम यह पता लगाएं कि लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं। हमें बस खुद को हैंडल करना आना चाहिए।
ये भी पढ़ें: वायरल हुआ अंकिता लोखंडे का पुराना वीडियो, पहले घर के बारे में की बात, लोग बोले- 'सुशांत तुम्हारे घर का EMI...'
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#