Lock Upp 2: कंगना रनौत की जेल में कैदी बनने के लिए तैयार हैं ये 9 कंटेस्टेंट्स? 'बिग बॉस' से एक को निकाला गया था बाहर

Lock Upp 2: कंगना रनौत की जेल में कैदी बनने के लिए तैयार हैं ये 9 कंटेस्टेंट्स? 'बिग बॉस' से एक को निकाला गया था बाहर

4 months ago | 28 Views

Kangana Ranaut Lock Upp 2 Contestants List: कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर खबरों में बनीं हैं। इसी बीच अब कंगना अपने शो 'लॉकअप 2' को लेकर भी लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही है। ऐसे में अब शो के कंटेस्टेंट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कंगना का फेमस कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'लॉकअप 2' जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाला है। रिपोर्ट की माने तो ये शो 5 अक्टूबर को टीवी पर दस्तक देगा। इसी बीच अब शो के 9 कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ चुका है। आइए जानते हैं कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स कंगना की जेल में होंगे कैद...

'लॉकअप 2' के लिए सामने आए ये 9 नाम

कंगना रनौत का 'लॉकअप 1' काफी पसंद किया गया था। पहले सीजन में पूनम पांडे, करणवीर बोहरा, मुनव्वर फारूकी और अंजली अरोड़ा जैसे कई सितारों ने हिस्सा लिया था। लेकन विनर की ट्रॉफी मुनव्वर ने अपने नाम की थी। इसी बीच अब 'लॉकअप 2' के संभावित कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं। इस लिस्ट में कॉमेडियन एक्टर कृष्णा अभिषेक, 'बिग बॉस ओटीटी 2' में नजर आ चुके पुनीत सुपरस्टार, दीपिका आर्या, डॉली चायवाला, 'बिग बॉस ओटीटी 3' कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी, मैक्सटर्न, एमीवे बंटाई, 'बिग बॉस 16' में नजर आ चुकी  एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट उमर रियाज का नाम भी शामिल है। बता दें कि पुनीत सुपरस्टार को उनके लाउड नेचर के चलते बिग बॉस से महज कुछ ही दिनों में बाहर कर दिया गया था।  

बिग बॉस 18 को लेकर भी बनी हुई चर्चा

लॉकअप 2 के अलावा दूसरी तरफ सलमान खान के शो बिग बॉस 18 को लेकर भी  चर्चा बनी हुई। हर दिन शो को लेकर नई अपडेट्स सामने आ रही है। ऐसे में शो में शामिल होने को लेकर भी कई नाम सामने आ चुके हैं। वहीं लॉकअप 2 और बिग बॉस 18 के बीच क्लैश की भी खबरें आ रही हैं। टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक कंगना रनौत का शो 5 अक्टूबर के दिन ओटीटी पर दस्तक देगा। वहीं सलमान का  बिग बॉस 18 भी 5 अक्टूबर के दिन टीवी और ओटीटी पर दस्तक देगा। फिलहाल फैंस को इन दोनों ही शो के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है।

ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय ने ठुकरा दिया था शाहरुख खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' का ऑफर, कहा था- मेरे और अभिषेक के…

#     

trending

View More