बिग बॉस 18 के टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट, करणवीर नहीं इसे मिली पहली पोजिशन
3 days ago | 5 Views
सुपरस्टार सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के इस सीजन का विनर कौन बनेगा? इस सवाल का जवाब रह कोई जानना चाहता है। टीवी के इस सबसे बड़े रियलिटी शो का सफर लगातार फिनाले की तरफ बढ़ रहा है और हर एविक्शन के साथ खिलाड़ियों के बीच कॉम्पटिशन बढ़ता जा रहा है। बिग बॉस हाउस में अब गिनती के ही खिलाड़ी बचे हैं जिनमें रजत, विवियन, करण, दिग्विजन और चाहत समेत शिल्पा भी जनता का दिल जीत रही हैं, लेकिन सवाल यह है कि पॉपुलैरिटी के लिहाज से पहले पायदान पर कौन है?
ग्रैंड फिनाले में जाने का इनमें है दम
बिग बॉस 18 के खिलाड़ियों की पॉपुलैरिटी के आधार पर ऑरमैक्स मीडिया ने उनकी रेटिंग जारी की है। तो चलिए जानते हैं कि कौन से खिलाड़ी टॉप 5 में आए हैं और पहले पायदान पर किसका नाम है। दिसंबर 7 से लेकर 13 तक की रेटिंग, वोटिंग और पॉपुलैरिटी के आधार पर चाहत पांडे, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोदकर और रजत दलाल टॉप 5 में आए हैं, लेकिन अब इनमें भी पहले पायदान पर वो खिलाड़ी है जिसके इस सीजन में जीत पाने की संभावना कम जताई जा रही है।
टॉप 5 में इन खिलाड़ियों को मिली जगह
ऑरमैक्स मीडिया के मुताबिक टॉप 5 की लिस्ट में फीमेल कंटेस्टेंट चाहत पांडे पांचवें नंबर पर चल रही हैं। वहीं शिल्पा शिरोदकर को लिस्ट में चौथी पोजिशन मिली है। अब बात करें अगर टॉप 3 की तो इनमें सभी मेल कंटेस्टेंट हैं। बिग बॉस से पहले रोहित शेट्टी होस्टेड स्टंट रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' जीत चुके एक्टर करणवीर मेहरा लिस्ट में नंबर 3 पर हैं और बिग बॉस हाउस में 'लाडला' से मशहूर हुए कंटेस्टेंट विवियन डीसेना को लिस्ट में नंबर 2 की पोजिशन मिली है।
नंबर एक पर बना हुआ है यह कंटेस्टेंट
अभी तक तो आप अंदाजा लगा चुके होंगे कि पहले नंबर पर कौन सा खिलाड़ी रहा है, लेकिन अभी तक अगर आप नहीं सोच पाए हैं तो आपको बता दें कि महिलाओं के लिए हमेशा आवाज उठाने वाला और कंटेस्टेंट से लेकर होस्ट तक सभी से भिड़ जाने वाला सबका चहेता रजत दलाल इस सीजन में अभी तक नंबर 1 पर बना हुआ है। लेकिन जरूरी यह है कि वह अपना गेस इसी तरह चलाते रहें। देखना होगा कि इस सीजन में बिग बॉस 18 की ट्रॉफी और प्राइज मनी कौन घर ले जाता है।
ये भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन से ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी, जानें दोनों की नेटवर्थ