नितेश तिवारी की रामायण में फंसा कानूनी पेंच, जानें क्या है फसाद की वजह

नितेश तिवारी की रामायण में फंसा कानूनी पेंच, जानें क्या है फसाद की वजह

4 months ago | 24 Views

नीतेश तिवारी के मच अवेटेड प्रोजेक्ट रामायण एक कानूनी पचड़े में फंस गई है। फिल्म के एक्टर्स रोल के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है और कुछ तस्वीरें भी सेट से बाहर आ गईं। अब खबर है रामायण के प्रोडक्शन हाउस अल्लू मनटेना मीडिया वेंचर्स और प्राइम फोकस टेक्नॉलजी लिमिटेड के बीच प्रॉपर्टी राइट्स को लेकर झगड़ा है।

राइट्स को लेकर झगड़ा

आदिपुरुष के बुरी तरह पिटने के बाद से ही नीतेश तिवारी की रामायण सुर्खियों में है। अब फिल्म के लीगल मामले में फंसने की बात सामने आ रही है। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू मनटेना मीडिया वेंचर्स और प्राइम फोकस टेक्नॉलजीज टाइटल 'प्रोजेक्ट रामायण' के लिए राइट्स के लिए झगड़ रहे हैं। राइट्स लेने की बात अप्रैल 2024 से चल रही थी लेकिन एग्रीमेंट के लिए समय पर पैसा न चुकाने की वजह से मामला बिगड़ गया।

लें सकते हैं एक्शन

अल्लू मनटेना मीडिया वेंचर्स का कहना है कि प्रोजेक्ट रामायण के राइट्स उनके हैं और प्राइम फोकस ने अगर इसका इस्तेमाल, स्क्रिप्ट का दुरुपयोग किया तो यह कॉपीराइट का उल्लंघन होगा। कंपना का कहना है कि प्राइम फोकस का प्रोजेक्ट की सामग्री पर कोई अधिकार नहीं है। राइट्स बचाने के लिए अगर जरूरत पड़ी तो लीगल एक्शन लेंगे। अब इस कानूनी फसाद से फिल्म की शूटिंग रुकेगी या लेट होगी, यह बात पता नहीं चल सकी है। इन रिपोर्ट्स पर नीतेश तिवारी या को-प्रोड्यूसर यश की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है।

ये भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा ने किया शर्मिन सहगल को बुरी तरह रोस्ट, कहा-काश! वह सेट पर आने से पहले डायलॉग्स याद करके आती'

trending

View More