
सलमान खान के साथ एक्शन फिल्म छोड़ कर, अल्लू अर्जुन के साथ काम कर रहे हैं डायरेक्टर एटली
1 month ago | 5 Views
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान में देखने के बाद फैंस सलमान खान को इसी तरह के एक्शन में देखने का इंतजार कर रहे थे। उस समय खबरें थीं कि एटली अब सलमान के साथ जबरदस्त फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन अब इस एक्शन-ड्रामा फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मेगा बजट फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है। इस फिल्म में साउथ के दिग्गज एक्टर रजनीकांत या कमल हासन में से किसी एक के साथ स्क्रीन शेयर करने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन अब इस प्रोजेक्ट पर रोक लगा दी गई है।
शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'जवान' के बाद, एटली और सलमान खान की जोड़ी को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट थी। यह फिल्म एक पुनर्जन्म की कहानी पर आधारित मानी जा रही थी, जिसमें सलमान खान को एक शानदार अवतार में दिखाए जाने की प्लानिंग थी। हालांकि, मसाला। कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म को अब रद्द कर दिया गया है, और इसके पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं की गई है। डायरेक्टर एटली ने भी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। एटली ने अपना ध्यान सलमान से हटा कर अल्लू अर्जुन के साथ नई फिल्म पर लगा लिया है।
शाहरुख खान को जवान में देखने के बाद फैंस को उम्मीद थी कि उन्हें स्क्रीन पर सलमान को भी कुछ ऐसे ही दमदार अवतार में देखने का मौका मिलेगा। लेकिन ऐसा होना फिलहाल के लिए तो मुश्किल लग रहा है। उम्मीद है आगे जबरदस्त एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी स्क्रीन पर कुछ धमाका करती दिखे।
ये भी पढ़ें: ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने कलाकारों से की रणवीर अल्लाहबादिया के साथ काम नहीं करने की अपील
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# सलमानखान # अल्लूअर्जुन # एटली