‘मेरे साथ नेतागिरी नहीं चलेगी', चाहत और विवयन के बीच कंबल को लेकर हुई बड़ी बहस

‘मेरे साथ नेतागिरी नहीं चलेगी', चाहत और विवयन के बीच कंबल को लेकर हुई बड़ी बहस

2 months ago | 5 Views

बिग बॉस 18 के घर में हर रोज बड़ी लड़ाइयां देखने को मिल रही हैं। इस सीजन के पहले हफ्ते से ही घर में तनाव का माहौल नजर आ रहा था। वहीं, पहले दिन से ही चाहत पांडे कई लोगों को पसंद नहीं आ रही हैं। इन नामों में विवयन डीसेना का नाम शामिल है। पहले हफ्ते विवयन और चाहत के बीच बेड को लेकर लड़ाई देखने को मिली थी। तो वहीं, इस हफ्ते दोनों के बीच कंबल को लेकर बहस हो गई। शो के नए प्रोमो में चाहत और विवयन के बीच कंबल को लेकर बहस होती नजर आ रही है।

कंबल पर लगी हल्दी

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में विवयन और चाहत बेड के पास खड़े हैं। विवयन अपना कंबल दिखाते हुए चाहत से कहते हैं, 'देख हल्दी लगा दी इसमें।' चाहत कहती हैं कि 'किसके लग गई? आपके पर? विवयन कहते हैं हां। इसके बाद चाहत कहती हैं मेरे हाथ की हल्दी लग गई होगी।'

विवयन और चाहत के बीच हुई बहस

इसके बाद, विवयन और चाहत कमरे के बाहर आते हैं और गार्डन की तरफ जाने लगते हैं। तब चाहत कहती हैं 'आपका कहना गलत नहीं है, आपके कहने का तरीका गलत है। आप बोलोगे कंबल छोड़, तो फिर ऐसे नहीं छूटेगा भाई कंबल।' विवयन चाहत को गलती मानने की सलाह देते नजर आते हैं। वो कहते हैं इसलिए कहता हूं मेरी चीजें मत छुआ करो। चाहत कहती हैं, पता नहीं था ना।

'आपकी नेतागिरी मेरे साथ नहीं चलेगी'

इसके बाद, विवयन चाहत पर तंज कसते हुए कहते हैं, 'ये लड़की अगर कोर्ट में भी खड़ी होगी तो जज से बहस करेगी कि नहीं आप गलत हो।' इसपर चाहत विवयन को जवाब देते हुए कहेंगी कि 'आपकी तरह नेता नहीं बनूंगी।' विवियन जब कंबल को लेकर लगातर चाहत से बहस कर रहे होते हैं तब चाहत उनसे कहती हैं कि कहो बिग बॉस से साफ करा कर दें कंबल। इसके बाद, चाहत विवयन से कहती हैं कि 'आपकी ये नेतागिरी मेरा साथ नहीं चलेगी।' बता दें, चाहत पांडे की अबतक कई घरवालों से लड़ाई हो चुकी है। सोशल मीडिया पर चाहत पांडे को सपोर्ट मिल रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि चाहत को टारगेट किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: BB18: 'ये मुझे गीला करती है ताकि मैं बिना कपड़ों के...', अविनाश ने नेशनल टीवी पर उछाली चाहत की इज्जत? सुनकर भड़कीं एक्ट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिगबॉस18     # सलमानखान    

trending

View More