
रामायण के लक्ष्मण सुनील लहरी ने सरकार से की ये खास मांग, कहा- एक नेता ने भाषण में कहा कि रावण...
2 months ago | 5 Views
रामानंद के फेमस धार्मिक शो रामायण आज भी दर्शकों के दिल के बेहद करीब है। इस शो के सभी किरदार आज भी दर्शकों के बीच काफी सुर्खियों में हैं। शो में राम (अरुण गोविल), लक्ष्मण (सुनील लहरी) और सीता (दीपिका चिखलिया) का किरदार निभाने वाले कलाकार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वहीं, सुनील लहरी अक्सर ही अपनी पोस्ट के जरिए फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। इसी बीच अब सुनली ने एक वीडियो पोस्ट कर बच्चों को लेकर सरकार से एक खास मांग की है।
बच्चों के लिए सरकार से की ये मांग
सुनील लहरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में सुनील कहते हैं, 'हमें एकजुट होकर सरकार से अनुरोध करना चाहिए कि रामायण, भागवत और महाभारत जैसे ग्रंथों को स्कूल और कॉलेजों जैसे पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाना बहुत अनिर्वाय हो गया है। एक नेजा जी जिन्होंने हमारे देश की राजधानी दिल्ली में करीब 12 साल राज किया। उन्होंने एक भाषण में कहा कि रावण स्वर्ण मृग बनकर आया था सीताजी का अपहरण करने। सीता ने लक्ष्मण से कहा कि जाओ मेरे लिए वो स्वर्ण मृग लेकर आओ।'
एकजुट होकर सरकार से अनुरोध करें
सुनील ने आगे कहा,'ये नया इतिहास कहां से आया। मैंने इसी खोज करने की बहुत कोशिश की, लेकिन मुझे इसका कोई प्रमाण नहीं मिला। अगर देश की तरक्की चाहते हैं तो हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को सही संस्कृति और सही संस्कार देना बहुत जरूरी है। अगर आप सहमत हैं तो एकजुट होकर सरकार से अनुरोध करना चाहिए।' सुनील लहरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर कमेंट कर ज्यादातर यूजर्स सुनील की बात पर सहमति जताते नजर आ रहे हैं। एक ने लिखा, 'प्रभु जी अगर बच्चों को छोटे से ही श्री राम जी के आदर्शों पर चलना सिखाया जाये तो आधे क्राइम तो वैसे खत्म हो जाए!!'
ये भी पढ़ें: 1992 में लगभग शूट हो गई थी आमिर खान की ये साइंस फिक्शन मूवी, फिर क्यों नहीं बनी?Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# रामायण # अरुणगोविल # सुनीललहरी