लाफ्टर शेफ 2 vs सेलिब्रिटी मास्टर शेफ: OTT प्लेटफॉर्म से लेकर कंटेस्टेंट्स के नाम तक, जानें सबकुछ

लाफ्टर शेफ 2 vs सेलिब्रिटी मास्टर शेफ: OTT प्लेटफॉर्म से लेकर कंटेस्टेंट्स के नाम तक, जानें सबकुछ

10 hours ago | 5 Views

कुकिंग रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ और ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ सुर्खियों में बने हुए हैं। ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ को भारती सिंह होस्ट करेंगी और इसे जज शेफ हरपाल सिंह सोखी करेंगे। वहीं ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ को रणवीर बराड़, विकास खन्ना और फराह खान मिलकर जज करेंगे। आइए आपको इन दोनों शोज के कंटेस्टेंट्स के नाम और ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में बताते हैं।

लाफ्टर शेफ सीजन 2

‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर आएगा। भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह सोखी के इस शो का प्रीमियर ‘बिग बॉस 18’ के खत्म होने के बाद यानी 25 जनवरी के दिन होगा रात 9.30 बजे से होगा। ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ में मन्नारा चोपड़ा, समर्थ जुरेल, रुबीना दिलैक और अभिषेक कुमार जैसे नए सेलेब्स नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही ‘लाफ्टर शेफ सीजन 1’ के सुदेश लहरी, कृष्णा अभिषेक, कश्मिरा शाह और राहुल वैद्य भी दिखाई देने वाले हैं।

यहां देखिए ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ का प्रोमो

सेलिब्रिटी मास्टर शेफ

‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ की रिलीज डेट अभी तक अनाउंस नहीं हुई है। हालांकि, इसका प्रोमो सामने आ चुका है। इस शो में दीपिका कक्कड़, गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, राजीव अदतिया, निक्की तंबोली, फैसल शेख (उर्फ मिस्टर फैजू), उषा नाडकर्णी, कविता सिंह, चंदन प्रभाकर और अभिजीत सावंत जैसे सेलेब्स नजर आने वाले हैं। बता दें कि रणवीर बराड़, विकास खन्ना और फराह खान का ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर आएगा।

यहां देखिए ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ का प्रोमो

ये भी पढ़ें: प्रीतीश नंदी के निधन के पोस्ट पर नीना गुप्ता ने क्यों लिखी गाली? जानें मसाबा की मां के गुस्से की वजह

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# लाफ्टर शेफ सीजन 2     # गौरव खन्ना     # तेजस्वी प्रकाश    

trending

View More