अरमान मलिक संग शादी पर फाइनली लक्ष्य ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं किसी को बता नहीं सकती कि मैंने संदीप नाम क्यों लिखा?

अरमान मलिक संग शादी पर फाइनली लक्ष्य ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं किसी को बता नहीं सकती कि मैंने संदीप नाम क्यों लिखा?

1 month ago | 5 Views

Bigg Boss Ott 3 में नजर आ चुके अरमान मलिक सोशल एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। अरमान पहले भी अपनी तीन शादियों को लेकर चर्चा में रहे, वहीं, अब उनकी चौथी शादी की खबरों ने एक बार फिर से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। अरमान को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि वो उन्होंने चौथी शादी कर ली है। खबर है कि अरमान ने अपने बच्चों की केयर टेकर लक्ष्य से शादी की है। ऐसे में अब खुद उनकी केयर टेकर लक्ष्य ने मलिक संग चौथी शादी पर चुप्पी तोड़ी है।

भाई के सवाल पर बोलीं लक्ष्य

अरमान मलिक की केयरटेकर लक्ष्य का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में लक्ष्य कुछ यूजर्स के कमेंट्स के जवाब देती नजर आ रही हैं। लक्ष्य पहले सवाल के जवाब में बोलती हैं, 'पहली बात मैं आपको बता दूं कि जो ये रक्षा बंधन का त्योहार होता है एक भाई बहन का त्योहार होता है तो मेरे पास मेरा भाई है। मेरा भाई मेरे घर में रहता है तो मैं अपने घर ही जाऊंगी रक्षा बंधन पर। तो अपने घर ही जाकर उसी को राखी बांधूंगी यहां पर किसी को थोड़ी बाधूंगी।'

लक्ष्य ने बताया क्यों लिखा संदीप नाम?

इसके बाद लक्ष्य बोलती हैं, 'आप संदीप के नाम की बात कर रहे हो तो संदीप नाम के लोग बहुत सारे हैं इस दुनिया में एक ही आदमी नहीं है। मेरी भी लाइफ है पर्सनल और मैं अपनी पर्सनल लाइफ को डिसक्लोज नहीं कर सकती हूं। मेरी लाइफ में क्या चल रहा है ये क्यों चल रहा है, मैंने संदीप नाम क्यों लिखा अपने हाथ पर किस लिए लिखा ये मैं किसी को नहीं बता सकती।

करवाचौथ पर लिखा था संदीप नाम

दरअसल, करवाचौथ पर लक्ष्य की एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में अरमान के लिए लक्ष्य अरमान के लिए करवा चौथ की पूजा करती नजर आ रही हैं। वहीं, इस व्लॉग में अरमान उन्हें गिफ्ट देते भी दिख रहे हैं। लेकिन सबकी नजर लक्ष्य के हाथ में लगी मेहंदी पर जा टिकी, जिस पर अरमान का नाम यानी 'संदीप' लिखा था। बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर अरमान की चौथी शादी खबरें तेज हो गईं। बता दें कि लक्ष्य चौधरी अरमान के बच्चों की केयरटेकर हैं। दोनों को अक्सर एक साथ रील बनाते देखा जाता है।

ये भी पढ़ें: जब आलिया भट्ट को लेकर वरुण धवन बोले- वह आखिरी होगी जिनसे कभी रिलेशनशिप की सलाह लूं

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# अरमान मलिक     # लक्ष्य    

trending

View More