Lagaan: शराब और औरतों से 5 महीने तक रखा दूर! आमिर खान हर शाम खेलते थे यह खेल

Lagaan: शराब और औरतों से 5 महीने तक रखा दूर! आमिर खान हर शाम खेलते थे यह खेल

25 days ago | 11 Views

ऑस्कर्स के लिए नॉमिनेट हुई फिल्म 'लगान' में एक्टर यशपाल शर्मा ने अहम किरदार निभाया था। सुपरस्टार आमिर खान की इस फिल्म शूटिंग के दिन हर किसी के लिए यादगार रहे थे। अब एक ताजा इंटरव्यू में यशपाल शर्मा ने बताया है कि आमिर खान यह पक्का करते थे कि रात को पार्टियों में बिजी रहकर एक्टर्स शराब, औरतें और बाकी तरह के डिस्ट्रैक्शन्स से दूर रहें। यशपाल शर्मा ने बताया कि आमिर खान हर साल दीवाली के बाद इस दिन लगान की पूरी कास्ट के लिए एक री-यूनियन पार्टी रखते हैं।

मिट्टी में बैठकर पेपर कप में चाय पीते आमिर

फ्रायडे टॉकीज यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान यशपाल शर्मा ने कहा, "मुझे लगता है कि आमिर खान थोड़े रूड हो सकते हैं क्योंकि बाकी कलाकारों के साथ मेरे तजुर्बे ने मुझे यही सिखाया है। बल्कि मेरे साथ के कुछ NSD ग्रेजुएट भी खुद को स्टार समझते हैं... लेकिन आमिर खान सबसे पहले बहुत कमाल के इंसान हैं।" भुज के रेगिस्तान में फिल्म की शूटिंग के किस्से याद करते हुए यशपाल शर्मा ने बताया, "वो (आमिर खान) वहीं मिट्टी में ही बैठते थे और कागज के कप में चाय पिया करते थे।"

5 महीने तक शराब और औरतों से दूर रखा था

यशपाल शर्मा ने बताया, "उन्होंने एक कार्ड क्लब बनाया था और हर शाम सभी साथ में बैठकर पत्ते खेला करते थे। शायद यह आमिर खान की रणनीति थी कि हम औरतों और शराब से दूर रहें, साथ ही आमतौर पर होने वाले झगड़ों से दूर रहें। सेट पर हर कोई साथ होता था और हमने यह सब पूरे 5 महीनों तक मेनटेन रखा था। हमारा वो जोश, वो साथ होना और देर रात तक गप्पे लड़ाना, वो सब कुछ स्क्रीन पर ट्रांसलेट हुआ है।" फिल्म में ग्रेसी सिंह, रघुबीर यादव, राज जुत्शी, रचैन कैली ने अन्य अहम किरदार निभाए थे।

हम साथ में गोलगप्पे खाते और मूवी देखा करते

यशपाल ने बताया कि इतने वक्त में जिस तरह हमने काम किया उससे सभी में एक कमाल का बॉन्ड बन गया था और हर दीवाली पर वो आज भी मिलते हैं। लगान फेम एक्टर ने कहा, "हम साथ में गोलगप्पे खाते थे, साथ बैठकर फिल्में देखा करते थे और क्रिकेट खेला करते थे। सभी कलाकार एक दूसरे के साथ रीहर्सल करते थे लेकिन आप आमिर खान की शालीनता देखिए, वो हर साल दीवाली पर हम सभी को अपने घर इनवाइट करते हैं। बता दें कि यह फिल्म सिनेमाघरों में साल 2001 में रिलीज हुई थी और सुपरहिट रही।

ये भी पढ़ें: राघव जुयाल ने एकता कपूर के 'नागिन' शो पर कसा तंज? जाकिर के शो में क्या बोल गए एक्टर # Lagaan     # Aamir Khan    

trending

View More