रोहित शेट्टी के साथ बदतमीजी करने पर आसिम रियाज पर भड़के कुशाल टंडन, कहा- कितना पैसा है बे? काश मेरे सामने होता तब…

रोहित शेट्टी के साथ बदतमीजी करने पर आसिम रियाज पर भड़के कुशाल टंडन, कहा- कितना पैसा है बे? काश मेरे सामने होता तब…

4 months ago | 34 Views

खतरों के खिलाड़ी 14 की शुरुआत हो चुकी है और हाल ही में लेटेस्ट एपिसोड में आसिम रियाज को लेकर शो काफी सुर्खियों में है। एपिसोड में ना सिर्फ आसिम की अभिषेक कुमार के साथ लड़ाई हुई बल्कि रोहित शेट्टी के साथ भी उनकी अनबन हुई। अब आसिम को काफी ट्रोल किया जा रहा है। वहीं एक्टर कुशाल टंडन और अरिजित तनेजा ने आसिम की सोशल मीडिया पर क्लास लगाई है। कुशाल ने तो यह तक कह दिया कि काश ये सब आसिम, उनके सामने करतेय़

आसिम को मदद की जरूरत

कुशाल लिखते हैं, 'काश ये मेरे सामने ऐसा करते। इन्हें मदद की जरूरत है। मैं 2-3 स्टंट मारने आया हूं। अरे भाई माल नहीं है जो मार लेगा और जब वह कहते हैं कि मैं पैसा नहीं लूंगा अगर कोई ये स्टंट करके दिखा दे तो उन्हें अपने शब्दों पर अड़े रहना चाहिए और पैसे नहीं लेने चाहिए।'

कितना पैसा है?

कुशाल ने आगे लिखा, 'शोहरत...क्या शोहरत ब्रो। एक बिग बॉस? और क्या गाड़ियां ये फ्लॉन्ट कर रहे हैं...सेकेंड हैंड गाड़ी? कितना पैसा है बे? बैंक अकाउंट्स डिटेल्स शेयर करना। रोहित सर को हैट्स ऑफ जिन्होंने इस इंसान को झेला, रोहित सर के लिए बड़ी रिस्पेक्ट है।'

अरिजीत ने किया रिएक्ट

अरिजीत जो इस शो का हिस्सा रह चुके हैं पिछले साल। उन्होंने लिखा, मैंने पिछले साल खतरों के खिलाड़ी किया था और उस शो में मैंने लाइफ के बेस्ट मोमेंट्स एंजॉय किए हैं। यह एक स्टंट वाला शो है बिग बॉस नहीं। काश यह मेरे सीजन में होते। पता नहीं कैसे रोहित सर ने इस पागल को सहा है। सीरियसली कहूं तो आसिम को मदद की जरूरत है।

हुआ क्या था

दरअसल, आसिम एक स्टंट नहीं कर पाते और फिर गुस्सा करते हैं कि ये कोई नहीं कर सकता। वह सेफ्टी पर भी सवाल खड़े करते हैं। इस पर रोहित उन्हें बोलते हैं कि ये स्टंट पहले टीम के मेंबर्स से करवाया जाता है। इस पर आसिम कहते हैं कि कोई अगर ये स्टंट कर दे ना तो मैं पैसे नहीं लूंगा शो से। वहीं रोहित यह तक कह देते हैं कि चुप हो जा नहीं तो यहीं पटक दूंगा।

ये भी पढ़ें: शहनाज गिल को यूएस ट्रिप में हुआ पैरानॉर्मल एक्टिविटी का अहसास, बोलीं- वहां कोई…

#     

trending

View More