कुशाल टंडन ने पहली बार शिवांगी जोशी संग कुबूल किया अपना इश्क, कहा- मां का बस चले तो आज ही...
2 months ago | 5 Views
छोटे पर्दे के जाने माने एक्टर कुशाल टंडन उन स्टार्स में से हैं जो हमेशा प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। बीते काफी वक्त से कुशाल टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी संग अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसी ऐसे में अब फाइनली कुशाल ने पहली बार अपने रिलेशनशिप स्टेट्स को लेकर रिएक्शन दिया है। एक्टर ने शिवांगी संग रिश्ते पर मुहर लगाई है। साथ ही शादी से लेकर पर्सनल चीजों पर खुलकर बात की।
प्यार में हूं लेकिन जल्दबाजी नहीं
बिग बॉस 7 के कंटेस्टेंट कुशाल टंडन ने 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को अपना इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने प्यार और शादी पर खुलकर बात की। कुशाल ने शिवांगी जोशी के साथ अपने रिश्ते को कुबूल किया। यही नहीं एक्टर ने ये भी कहा कि उन्हें उनकी लेडी लव मिल चुकी हैं और वो एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। यही नहीं कुशाल ने कहा कि वो प्यार में हैं , लेकिन कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। वो धीरे-धीरे अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं। बता दें कि कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी में 13 साल का अंतर है।
मां चाहती हैं अभी शादी हो जाए
कुशाल ने इसी इंटरव्यू में अपनी मां को लेकर बात की। एक्टर ने बताया कि उनकी मां को उनकी शादी की बहुत जल्दी है। वो बड़ी ही बेसब्री से शादी का इंतजार कर रही है। यही नहीं, मां का बस चले तो वो आज ही मेरी शादी करवा दें। फिलहाल फैंस को अब कुशाल और शिवांगी की शादी का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि शिवांगी और कुशाल ने टीवी शो 'बरसातें मौसम प्यार का' में एक साथ काम किया था। इसी शो के दौरान काम करते हुए दोनों पहले दोस्त बने फिर उनके बीच प्यार हुआ।
ये भी पढ़ें: Stree 2 की सक्सेस क्रेडिट वॉर पर श्रद्धा कपूर ने तोड़ी चुप्पी, पार्ट 3 पर दिया ये अपडेट