अनुपमा के सेट पर रुपाली गांगुली के साथ फ्लर्ट करते थे कुंवर अमर, कहा- मेरा तो उनके साथ बॉन्ड...
1 month ago | 5 Views
अनुपमा में काम करने पर कुंवर ने कहा, 'अच्छा रहा बहुत। अनुपमा बड़ा ब्रांड है। जब मुझे रोल ऑफर हुआ तो मैं काफी एक्साइटेड था क्योंकि मैं हमेशा से अच्छे आर्टिस्ट्स के साथ काम करना चाहता था। अनुपमा के अच्छे राइटर्स हैं। इस शो में बिना मतलब का ड्रामा नहीं है।'
शो छोड़ने के फैसले पर बोले कुंवर
क्या शो छोड़ना आपका और मेकर्स का मिलकर फैसला था? इस पर एक्टर ने कहा, 'हां बिल्कुल हमने ये मिलकर फैसला किया। शो में एक लंबा लीप आ रहा था और बच्चे भी बड़े होने वाले थे। मैं खुद को एक भूखा आर्टिस्ट मानता हूं। मैं सेट पर सिर्फ इसलिए नहीं जाना चाहता कि हर दिन कमाई करूं। मुझसे नहीं होता क्योंकि मेरे अंदर के आर्टिस्ट के लिए ये बहुत गलत है तो जब लीप का डिसाइड हुआ तो मुझे लगा मेरे किरदार के लिए कुछ नहीं है करने को। मैंने फिर राजन सर से बात की और अपनी बात रखी। मैं जानना चाहता था कि उनका मुझे लेकर क्या प्लान है। मुझे पता है कि अब बच्चे बड़े हो जाएंगे तो मैं सीनियर कैटेग्री में चला जाऊंगा। मुझे समझ आ गया था कि यही समय है बाहर होने का। राजन सर भी मेरे फैसले को समझे और उन्हें बिल्कुल बुरा नहीं लगा।'
रुपाली से फ्लर्ट करते थे
क्या रुपाली गांगुली और दूसरे आर्टिस्ट के बीच क्रिएटिव डिफ्रेंस होता था तो कुंवर ने कहा, 'मेरा तो उनके साथ पहले दिन से अच्छा एक्सपीरियंस रहा है। हमारा डांस रुटीन भी होता था। मैं तो उनके साथ फ्लर्ट भी करता था मस्ती में। हम सीन को लेकर डिस्कस करते थे कि कैसे इसे बेहतर करें। मेरा बॉन्ड उनके साथ खूबसूरत था।'
सुधांशु-गौरव के साथ रुपाली के अनबन पर बोले
सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना के साथ उनका कैसा बॉन्ड था? 'मुझे लगता है कि इंटरपर्सनल रिलेशनशिप अलग होते हैं। आसान होता है यह कहना कि ये एक्टर्स बात नहीं करते हैं, लेकिन उन्हें ही इसके पीछे की वजह पता होती है। मैं भी नया ही था। ये शो 4 साल से चल रहा है। मैं तो सिर्फ पिछले साल ही आया हूं। मैं घुसा नहीं इस मामले में कभी।'
क्या आप और शो में डिम्पी का किरदार निभाने वालीं निशि सक्सेना डेट कर रहे हैं तो कुंवर ने कहा, नहीं बिल्कुल नहीं। अगर निशि ये सुनेगी तो बहुत हंसेगी। वह काफी क्यूट और शरारती हैं। हम उन्हें सेट का लौंडा कहते थे। हम डेट नहीं कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट के चेहरे पर बोटॉक्स के साइड इफेक्ट्स का दावा करने वाले डॉक्टर बोले- वे सेलब हैं और उन्हें…
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अनुपमा # सीरियल