'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या शादी के 3 साल बाद बनने जा रही हैं मां, पति संग खास अंदाज में दी फैंस को गुड न्यूज

'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या शादी के 3 साल बाद बनने जा रही हैं मां, पति संग खास अंदाज में दी फैंस को गुड न्यूज

3 months ago | 25 Views

Shraddha Arya Announces Pregnancy: छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री श्रद्धा आर्या आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। श्रद्धा टीवी की टॉप बहुओं में से एक हैं। 'कुंडली भाग्य' शो में 'प्रीता' के किरदार से श्रद्धा को एक खास पहचान मिली है। वो अक्सर प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। ऐसे में अब श्रद्धा के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है। शादी के तीन साल बाद एक्ट्रेस मां बनने जा रही हैं। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खास अंदाज में अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है।

खूबसूरत अंदाज में श्रद्धा ने दी प्रेग्नेंसी की जानकारी

'कुंडली भाग्य' फेम 'प्रीता' यानी श्रद्धा आर्या ने पति राहुल नागल के साथ एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में मिरर के सामने एक प्रेगनेंसी किट रखी हुई है, जो पॉजिटिव है। प्रेगनेंसी किट के अलावा श्रद्धा के बेबी का सोनोग्राफी टेस्ट की तस्वीर में रखी गई है। इसके साथ ही वो अपने पति राहुल संग बीच किनारे रोमांस करती नजर आ रही है। इस दौरान कपल अपने जीवन में आने वाली खुशियों को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहा है।

स्टार्स ने दी बधाई

श्रद्धा आर्या का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस के प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट करते ही फैंस और स्टार्स उन्हें ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। श्रद्धा के इस वीडियो पर अद्रिजा रॉय, अनीता हसनंदानी, अमृता खानविलकर, कृष्णा मुखर्जी, अर्जित तनेजा जैसे कई टीवी स्टार्स ने उन्हें आने वाले बच्चे को लेकर बधाई दी है। आपको बता दें कि श्रद्धा ने साल 2021 में नेवी अफसर राहुल नागल संग धूमधाम से शादी की थी। दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी। इस शादी में टीवी के कई स्टार्स शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें: दिवाली पर 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' के क्लैश पर बोले अनीस बज्मी, कहा- मैं अजय से क्यों बात करूं?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More