कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या बनीं मां, जुड़वां बच्चों के साथ वीडियो शेयर कर लिखा…

कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या बनीं मां, जुड़वां बच्चों के साथ वीडियो शेयर कर लिखा…

1 month ago | 5 Views

कुंडली भाग्य एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के घर एक नहीं बल्कि दो नन्हे मेहमान आए हैं। उन्होंने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। श्रद्धा ने वीडियो शेयर करके ये खुशखबरी अपने फैन्स के साथ साझा की है। श्रद्धा ने एक बेटी और एक बेटे को जन्म दिया है। साथ में लिखा है कि उनका परिवार पूरा हो गया। उनके करीबी श्रद्धा और उनके बच्चों पर प्यार लुटा रहे हैं।

29 नवंबर को हुई डिलीवरी

श्रद्धा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि है कि दो खुशियों से भरे नन्हे मेहमानों के आने के बाद उनका परिवार पूरा हो गया। श्रद्धा की डिलीवरी 29 नवंबर को हुई थी। वीडियो में श्रद्धा आर्या के हाथ में दो बच्चे दिख रहे हैं। एक ने नीला और एक ने पिंक ब्लैंकेट ओढ़ा है। श्रद्धा के पीछे डेकोरेशन है जिसमें नीले और पिंक कलर के गुब्बारे हैं। इनमें बॉय और गर्ल लिखा है।

श्रद्धा के इस वीडियो पर उनके फैन्स और इंडस्ट्री के दोस्त बधाइयां दे रहे हैं। अंकिता लोखंडे ने ढेर सारे हार्ट इमोजी के साथ लिखा है, बेबी बधाई हो। माही विज ने भी हार्ट इमोजी बनाए हैं। दीपिका सिंह, पूजा बनर्जी और कृष्णा मुखर्जी सहित कई लोगों ने श्रद्धा को बधाई दी है।

ये भी पढ़ें: विक्रांत मैसी का बयान, बताई यूं अचानक एक्टिंग से ब्रेक लेनी की वजह, बोले…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More