सुशांत सिंह राजपूत को याद कर रोने लगीं क्रिस्टल, कहा- मौत की खबर सुन लगा था दुनिया बिखर गई
3 months ago | 31 Views
क्रिस्टल डीसूजा पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। टीवी से करियर की शुरुआत करने के बाद अब क्रिस्टल फिल्मों में भी अपना कमाल दिखा रही हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान क्रिस्टल ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे उनके स्ट्रगल के दिनों में सुशांत ने उनकी मदद की थी। उन्होंने ही क्रिस्टल को हिन्दी बोलने के लिए मोटिवेट किया था। इतना ही नहीं वह उन्हें हिन्दी सिखाते थे।
सुशांत ने सिखाई थी हिन्दी
क्रिस्टल ने सिद्धार्थ कनन के इंटरव्यू में कहा, 'मेरी हिन्दी उनकी वजह से अच्छी हुई है। वह कितने अच्छे इंसान थे। मैं उन्हें सुसु बुलाती थी। उन्हें किसी चीज का बुरा नहीं लगता था। जब उन्होंने इंडस्ट्री ज्वाइन की थी उन्हें पता था कि वह करके ही दिखाएंगे। वह प्लान के साथ रहते थे और उन्हें पता था कि वह काफी कुछ बड़ा करने वाले हैं। जब वो हुआ तो वो होना ही था। उनकी वजह से ही मुझे पता लगा कि मैं भी कर लूंगी।'
मौत की खबर पर नहीं हुआ था यकीन
सुशांत और क्रिस्टल ने साथ में शो किस देश में है मेरा दिल में काम किया था जो स्टार प्लस में साल 2008 में आता था। उन्होंने उस दौरान के बारे में भी बताया जब उन्हें सुशांत के मौत की खबर मिली थी। उन्होंने कहा कि पहले तो उन्हें लगा कि वो प्रैंक था और फिर उन्होंने एकता कपूर से बात की। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वह सुशांत के साथ टच में थीं और बर्थडे पर दोनों हमेशा एक-दूसरे को विश करते थे।
क्रिस्टल ने कहा, 'मेरी दुनिया उस समय टूट गई थी। मुझे विश्वास ही नहीं हुआ। कुछ समझ ही नहीं आ रहा था। कभी लगता था कि वो बुरा सपना है और जब आप उठोगे तो वैसा नहीं होगा। लेकिन वो सपना नहीं है।'
बता दें कि क्रिस्टल 17 साल से काम कर रही हैं। वह उड़ान, नागिन 3, एक हजारों में मेरी बहना हैं, फितरत जैसे शोज में काम कर चुकी हैं। वहीं वह चेहरे फिल्म में भी काम कर चुकी हैं और अब वह रितेश देशमुख के साथ विस्फोट में नजर आने वाली हैं।
ये भी पढ़ें: VIDEO: गार्ड ने महिला फैन को गर्दन से पकड़ किया पीछे, कॉन्सर्ट में अरिजीत ने मांगी माफी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !