यशोदा बन कृतिका ने पायल मलिक के बेटे अयान संग बनाया वीडियो, तो भड़के यूजर्स बोले- कभी अपने बेटे पर भी ध्यान दे दिया करो

यशोदा बन कृतिका ने पायल मलिक के बेटे अयान संग बनाया वीडियो, तो भड़के यूजर्स बोले- कभी अपने बेटे पर भी ध्यान दे दिया करो

3 months ago | 29 Views

'बिग बॉस ओटीटी 2' काफी सुर्खियों में रहा है। इस सीजन में कई फेमस स्टार्स के साथ कई यूट्यूबर्स ने एंट्री ली थी। शो की विनर सना मकबूल नहीं, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां मलिक फैमिली ने बटोरीं। अनिल कपूर होस्टेड शो में अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ पहुंचे थे। शो में आने के बाद इन्हें दो शादियों को लेकर जमकर ट्रोल किया गया था। शो से बाहर आने के बाद भी ये लोग काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। पायल और कृतिका लगातार अपने व्लॉग और रील्स के जरिए फैंस के साथ जुड़े हुए हैं। इसी बीच अब जन्माष्टमी के अवसर पर कृतिका ने एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है।

यशोदा बनकर अपने कान्हा संग नाचती दिखीं कृतिका

कृतिका मलिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को कृतिका ने जन्माष्टमी के खास मौके पर बनाया है। इसमें कृतिका अपने पायल के बेटे अयान संग नजर आ रही हैं। वीडियो में कृतिका पीले रंग की साड़ी पहनकर यशोदा बनीं हुई हैं तो अयान कान्हा बने नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में फेमस सान्ग 'ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान' बज रहा है। वहीं, कृतिका, अयान को गोद में लेकर उस पर अपना प्यार लुटाती दिख रही हैं। 

वीडियो पर कमेंट कर लोगों ने जैद को लेकर किया सवाल

कृतिका मलिक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पर कमेंट कर जहां कई यूजर्स कृतिका और अयान पर प्यार लुटा रहे हैं। वहीं, कई उन्हें इस बात को लेकर ट्रोल करते दिख रहे हैं कि वो कभी अपने बेटे जैद को प्यार क्यों नहीं करतीं। हमेशा ही पायल के बेटे अयान को भी प्यार करती और उसे गोद में लिए नजर आती हैं। यूजर्स ने कहा कि एक रील उसके साथ भी बना लेती तो क्या हो जाता। वहीं, एक ने कहा कि जैद को आपकी जरूरत है उसका ध्यान रखिए।

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत को मिला था संजय दत्त की बायोपिक में रोल, बताया- रणबीर ने खुद घर आकर की थी यह विनती #     

trending

View More