विशाल को थप्पड़ पड़ने पर बोलीं कृतिका मलिक, जिस इंसान ने बिग बॉस के घर के अंदर…
4 months ago | 36 Views
बिग बॉस ओटीटी के सीजन 3 में थप्पड़ कांड काफी चर्चा में रहा। अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच फिनाले में भी बहस दिखाई दी। अब शो की कंटेस्टेंट और अरमान की दूसरी बीवी कृतिका मलिक इस मामले पर बोली हैं। उनका कहना है कि वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि अरमान जैसा पति मिला। साथ ही यह भी कहा कि विशाल से कभी लेना-देना नहीं रखेगीं। कृतिका ने यह भी कहा कि फिनाले में लवकेश अपना बयान दोस्ती निभाने के चक्कर में बदल रहे थे।
लवकेश ने पलटी बात
टाइम्स एंटरटेनमेंट से बातचीत में कृतिका बोलीं, लवकेश पूरे मामले के बारे में अलग-अलग बयान दे रहा था। उस वक्त वही था जिसने पूरी बातचीत सुनी थी। जब कनफेशन रूम में बुलाया गया तो लवकेश ने कहा कि विशाल गलत था। उसने ये भी कहा, भाई अगर मैं होता तो मैं तो मारता। अरमानजी ने उसी हिसाब से रिएक्ट किया जो लवकेश बोल रहा था। विशाल ने लवकेश से अपनी फीलिंग्स शेयर की थी तो हैरानी का बात ये थी कि लवकेश अब बयान क्यों बदल रहा है और फिनाले के वक्त एकदम अलग बात बोलने लगा।
पूरे परिवार ने सुना बयान
कृतिका विशाल से कोई मतलब नहीं रखना चाहती। उन्होंने बोला, मेरा जो घर के अंदर मानना था वही अब भी है। मैं तब विशाल को इग्नोर किया ता और घर के बाहर भी इग्नोर करूंगी। मेरे लिए उनका होना या ना होना मायने नहीं रखता। उन्होंने जो कहा वो मेरे पूरे परिवार ने बताया। हम में से किसी का विचार नहीं बदला है। अगर लवकेश दोस्ती की वजह से अपना स्टैंड बदलना चाहता है तो हम क्या ही कह सकते हैं, पता नहीं।
विशाल के पेरेंट्स पर क्या बोलीं कृतिका
विशाल के मां-बाप के लिए कृतिका बोलीं, विशाल के पेरेंट्स इसलिए उसकी तरफदारी कर रहे हैं क्योंकि मां-बाप हमेशा बच्चे का साथ देते हैं, चाहे कुछ भी हो जाए। अगर इस सिचुएशन में मेरी मां होतीं तो वो भी ऐसा ही करतीं। जहां तक अरमानजी के विशाल को थप्पड़ मारने की बात है, वह मुझे प्रोटेक्ट कर रहे थे और उस वक्त उन्होंने शो की परवाह भी नहीं की। उन्होंने लगा कि विशाल ने उनकी पत्नी के लिए गलत बात बोली है इसलिए मेरे लिए खड़े हुए। मैं बहुत भाग्यशाली हूं जो अरमानजी जैसा पति मिला जो मुझे इतना प्यार करते हैं कि शो भी मायने नहीं रखता। उनके लिए मेरा सम्मान सबसे ऊपर है। इस बात में तो मैं अरमानजी का सपोर्ट करूंगी।
गलती नहीं मान रहे विशाल
कृतिका ने कहा कि विशाल बिग बॉस के फिनाले में भी अपनी गलती नहीं मान रहे थे और अरमान से बहस कर रहे थे। वह बोलीं, मुझे लगता है अरमानजी ने भाग्यशाली भैया वाला वीडियो अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था, जिसमें लवकेश और विशाल की बातचीत सुनाई दे रही है। इसके बाद भी विशाल अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है।
ये भी पढ़ें: YRKKH Twist: रोहित के लिए नहीं, अरमान के लिए वापस आई है रूही, अभिरा ने इस शख्स से मांगी मदद
#