Kritika Malik on Shivani: घर से बाहर आते ही कृतिका ने निकाली शिवानी कुमारी पर भड़ास, कहा- उसकी शक्ल नहीं…
4 months ago | 54 Views
बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले पूरा हुआ और सना मकबूल विनर बनीं। टॉप 5 में पहुंचने वाले सदस्यों में कृतिका मलिक, नेजी, रणवीर शौरी, साई केतन राव और सना मकबूल शामिल थीं। कृतिका सबसे पहले घर से बेघर हुईं। अब कृतिका ने घर से बाहर आने के बाद शिवानी कुमारी को लेकर बात की है। साथ ही, उन्होंने बताया कि क्या वो लवकेश कटारिया और विशाल पांडे से बाहर मुलाकात करेंगी?
शिवानी पर निकली कृतिका की भड़ास
टेली चक्कर ने अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक से पूछा गया कि बाहर आने के बाद क्या वो विशाल पांडे और लवकेश कटारिया से बात करेंगी? इसपर कृतिका ने कहा कि नहीं, मैं उनसे बात नहीं करना चाहती हूं। शिवानी को लेकर कृतिका से पूछा गया कि क्या वो शिवानी के साथ दोस्ती रखेंगी। इस सवाल के जवाब में कृतिका ने कहा, "बिल्कुल भी नहीं। मैं उसका चेहरा भी देखना नहीं चाहती। मुझे इस घर में सबसे ज्यादा जो बुरा लगता है वो शिवानी लगती है। कृतिका ने कहा कि शिवानी बहुत ही दोगुली है, 22 साल की बच्ची बन-बनकर बैठती है और वो कैसी है वो तो मुझे पर्सनली पता है, मैं बोलना नहीं चाहती हूं।
टॉप 5 में कैसे पहुंचीं कृतिका मलिक?
कृतिका मलिक ने इस दौरान उस बात का भी जवाब दिया कि बिग बॉस के घर के एक्स सदस्य उन्हें टॉप 5 में नहीं देख रहे थे। कृतिका ने कहा, "जिस शो में मैं थी, वहां आपके पास ऑप्शन था मुझे नॉमिनेट करने का, वो भी हफ्ते में दो बार। उस टाइम पर आप नॉमिनेट क्यों नहीं करते थे, मैं नॉमिनेट हुई ही नहीं। मैं नॉमिनेशन से बचते-बचते टॉप 5 में पहुंची। आपको उसी टाइम मुझे नॉमिनेट करना चाहिए था तब तो आप बैठकर मुझसे बाते करते थे। आप आज बोल रहे हो कि मुझे टॉप 5 में नहीं होना चाहिए था क्योंकि आप खुद टॉप 5 में नहीं हो, तो देखो, जो लोग होते हैं उनसे तो लोग जलते हैं।"
सना की जीत पर क्या बोलीं कृतिका मलिक?
सना मकबूल की जीत पर कृतिका मलिक ने कहा कि वो खुश हैं कि सना जीत गई हैं, लेकिन हमारे ग्रुप में से रणवीर टॉप 3 में थे, साई केतन टॉप 4 में थे और मैं टॉप 5 में थी तो हमारा ग्रुप भी कोई कम नहीं रहा। आए तो हैं टॉप 5 में सारे।
ये भी पढ़ें: जब अभिषेक बच्चन की लाइफ में दूसरी महिला कहलाने पर ऐश्वर्या राय ने कहा था- जब पत्नी को...
#