फिल्म इंडस्ट्री में बाहरी होने पर कृति को होती है निराशा, बताया कैसा होता है महसूस
4 months ago | 28 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन को फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल हो गए हैं। उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म हीरोपंती से अपने करियर की शुरुआत की थी। कृति ने साल 2014 में अपने करियर की शुरुआत की थी और आज वो इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन गई हैं। कृति सेनन का कोई फिल्म बैकग्राउंड नहीं है। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि इंडस्ट्री में आउटसाइडर होने पर उन्हें कैसा महसूस होता था। उन्होंने कहा कभी-कभी इस चीज से उन्हें निराशा भी होती थी।
इंडस्ट्री में बाहरी होने पर क्या बोलीं कृति
निखिल कामथ के यूट्यूब पॉडकास्ट में कृति सेनन से पूछा गया इंडस्ट्री में एक दशक होने के बाद भी क्या बाहरी होने की वजह से उनका करियर प्रभावित होता है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, “कभी-कभी। मेरे पास कोई नहीं है जो मुझे कॉल करे। पहले मेरे पास ऐसे लम्हें बहुत होते थे और इससे थोड़ी निराशा भी होती थी। लेकिन मैं आज जहां हूं, वहां पहुंचने के लिए एक दशक लगे हैं। आज मुझे खुद को साबित करने की जरूरत थोड़ी कम है।”
कृति ने कहा, "चाहे बॉक्स ऑफिस हो या एक्टर के तौर पर। मुझे लगता है कि मैं हमेशा एक अच्छी एक्टर के रूप में पहचाने जाने की भूखी रही हूं। ना कि केवल स्टारडम के लिए। तो चाहे वो कुछ खास परफॉर्मेंस हो, अवार्ड्स हों या नेशनल अवार्ड हों। ये पुष्टि करते हैं अब मुझे खुद को साबित करने की जरूरत नहीं है। मुझे बस खुद को आगे बढ़ाना है और वही करना है जो मुझे उत्साहित करता है।"
प्रोड्यूसर के तौर पर कृति करने जा रहीं डेब्यू
कृति सेनन के काम की बात करें तो हाल ही में वो करीना कपूर की फिल्म क्रू में नजर आईं थीं। वहीं, कृति जल्द ही प्रोड्यूसर के तौर पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं। वो काजोल के साथ 'दो पत्ती' में नजर आएंगी। इस थ्रिलर के साथ कृति प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू करेंगी।
ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler Alert: अनुपमा करेगी बेहोशी का नाटक, मेघा के घर में यूं आध्या को ढूंढेगी अनु #