मामी के ‘उनसे जमता नहीं है’ बयान का कृष्णा ने दिया जवाब, बोले- उन्होंने जो भी कहा…
3 months ago | 32 Views
कृष्णा अभिषेक का उनके मामा-मामी से झगड़ा कई बार सुर्खियों में आ चुका है। रीसेंटली गोविंदा की वाइफ सुनीता ने एक इंटरव्यू के दौरान एक बार फिर से इसका जिक्र छेड़ा। उन्होंने कहा कि वह एक बार किसी से नाराज हो जाएं तो उसे माफ नहीं कर सकतीं। साथ ही ये भी बोलीं कि कृष्णा और कश्मीरा से उनकी नहीं बनती है। अब कृष्णा ने मामी की इस बात पर रिएक्शन दिया है।
कृष्णा बोले, मना लूंगा
एचटी सिटी ने जब कृष्णा से मामी के इस स्टेटमेंट पर राय मांगी तो बोले, 'मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं। मामी ने हमेशा मुझे बच्चे की तरह प्यार किया है और मेरे लिए बहुत कुछ किया है। उन्हें मुझसे नाराज होने का पूरा अधिकार है। मुझे पता है कि उन्होंने जो भी कहा है नाराजगी में कहा है और कुछ नहीं। वह मेरी मामी हैं मैं उनको मना लूंगा।'
क्या बोली थीं सुनीता
गोविंदा की वाइफ सुनीता ने हाल ही में टाइमआउट विद अंकित पॉडकास्ट में ढेर सारी बातें की थीं। उन्होंने कहा था कि वह कपिल के शो का हिस्सा नहीं बन सकतीं क्योंकि वहां कृष्णा है। सुनीता बोली थीं. 'कृष्णा-कश्मीरी से मेरा नहीं जमात है, अगर वो लोग नहीं होते तो शो करती।'
ये भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा का हाथ शादी के बाद भी सबके सामने पकड़ने में डरते हैं जहीर इकबाल, बताई मजेदार वजहHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!