सोनाक्षी सिन्हा के एकतरफा प्यार के बारे में जानकर जहीर ने दोस्त को कर दिया था फोन, कहा-पागल हो गई है

सोनाक्षी सिन्हा के एकतरफा प्यार के बारे में जानकर जहीर ने दोस्त को कर दिया था फोन, कहा-पागल हो गई है

-638712754046371 seconds ago | 5 Views

सोनाक्षी सिन्हा ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में पति जहीर इकबाल के साथ की अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की है। एक्ट्रेस ने बताया कि मुलाकात के पहले हफ्ते में ही एक्ट्रेस ने जहीर से अपने प्यार का इजहार कर दिया था। इस पर एक्टर काफी हैरान थे। उन्होंने सोनाक्षी की दोस्त को फोन कर एक्ट्रेस को समझाने की बात कही थी। साथ ही कहा था कि वो प्यार में पागल हो रही हैं। लेकिन एक्ट्रेस तय कर चुकी थीं कि वो जहीर से शादी करने वाली हैं।

हाल में Hauterrfly से बातचीत करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, "मैं जहीर से अपने प्यार का इज़हार करने वाली पहली थी। क्योंकि उसमें क्लियरिटी है ना लाइफ में। मुझे नहीं पता क्या हुआ। मैंने बस प्यार की तलाश करना बंद कर दिया और फिर ये इंसान मेरी लाइफ में टपका। जब टपका तो मैंने बोला अच्छा ऐसा होता है क्या? मैंने उसे एक हफ्ते में बता दिया था कि मैं उससे प्यार करती हूं। उसे लगा कि मैं पूरी तरह से पागल हूं। उन्हें लगा ये लड़की पागल हो गई है। उसने मेरी सबसे अच्छी दोस्त को फोन करके बोला, 'सुनो, मुझे लगता है कि उसे प्यार कभी नहीं मिला। उसे लगता है वो मुझे प्यार करती है।”

सोनाक्षी ने आगे कहा कि ये मेरे साथ ये पहले कभी नहीं हुआ है। मैंने किसी से जाकर नहीं कहा कि मैं एक महीने बाद उनसे शादी करने जा रही हूं। हम ठीक से डेटिंग भी नहीं कर रहे थे। आप बस एक-दूसरे को जान रहे थे और डेटिंग कर रहे थे, मौज-मस्ती कर रहे थे। यह मेरे साथ पहली बार हुआ और अब मैं सात साल बाद उसी के साथ शादीशुदा हूं।

बता दें, सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल एक सिविल मैरिज सेरेमनी में जहीर इकबाल को अपना जीवनसाथी चुन लिया। फिलहाल, दोनों एक दूसरे के साथ दुनिया घूम रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बैंकॉक में चोटिल हुईं अरुणा ईरानी ने बताया सेहत का हाल, मुंबई लौटीं तो अब गले पड़ गई यह नई आफत

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# सोनाक्षीसिन्हा     # जहीरइकबाल    

trending

View More