सलमान खान को मारने के लिए लॉरेंस बिश्नोई ने जानें शूटर्स को कितनी दी थी रकम

सलमान खान को मारने के लिए लॉरेंस बिश्नोई ने जानें शूटर्स को कितनी दी थी रकम

4 months ago | 33 Views

सलमान खान के घर फायरिंग मामले में नए-नए अपडेट्स सामने आते रहते हैं। लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान पर हमला करवाया था। अब इस केस में बड़ा अपडेट सामने आया है कि लॉरेंस ने सलमान को मारने के लिए 20 लाख रुपये दिए थे। मुंबई क्राइम ब्रांच में दर्ज हुई चार्ज शीट के मुताबिक लॉरेंस ने कॉन्ट्रैक्ट को सलमान खान को मारने के लिए 6 लोगों को 20 लाख रुपये दिए थे।

यह तब सामने आया जब मुंबई के स्पेशल कोर्ट ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया है। एक अलग वारंट रोहित गोदेरा नाम के व्यक्ति के खिलाफ भी जारी किया गया, जो लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का कथित सदस्य है।

अनमोल-रोहित फरार

अनमोल और रोहित तब से फरार हैं जब से मुंबई पुलिस ने इस मामले से संबंधित चार्ज शीट में उनका नाम दर्ज किया। महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज क्राइम एक्टर केस को देखते हुए स्पेशल जज ने 27 जुलाई, 2024 को अनमोल और गोडेरा के खिलाफ स्थायी गैर-जमानती वारंट जारी किया।

शूटर्स को दी थी स्पीच

इससे पहले रिपोर्ट आई थी कि लॉरेंस के भाई अनमोल ने शूटर्स को स्पीच दी थी सलमान के घर हमला करने से पहले। उन्होंने कहा था कि उन्हें अपना काम अच्छे से करना होगा क्योंकि ये बात हिस्ट्री में लिखी जाएगी। काम होने के बाद तुम लोगों का नाम इतिहास में पढ़ा जाएगा। जो भी करो डरना मत। इस काम को करने के बाद सोसाइटी में बदलाव आएंगे। उन्होंने यह भी बोला कि गोलियां ऐसी चलाना कि सलमान डर जाए। उन्होंने शूटर्स को हेलमेट पहनने से मना कर दिया था और सिग्रेट पीने को कहा था।

बता दें कि इस साल अप्रैल में सलमान के घर के बाहर गोलियां चली थीं। इस हादसे के बाद से सलमान खान की सिक्योरिटी को बढ़ाया गया है।

ये भी पढ़ें: निधन के एक दिन पहले माही विज से मिले थे सिद्धार्थ शुक्ला, बताया सड़क पर उनसे क्या कहा था

#     

trending

View More