Kissa: इस फिल्म के शूट के वक्त बस की जमीन पर सोते थे शाहरुख खान, तिगमांशू बोले- हम उन्हें लांघकर...

Kissa: इस फिल्म के शूट के वक्त बस की जमीन पर सोते थे शाहरुख खान, तिगमांशू बोले- हम उन्हें लांघकर...

3 months ago | 25 Views

साल 1998 में शाहरुख खान की एक फिल्म रिलीज हुई थी। फिल्म का नाम था दिल से। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ प्रीति जिंटा और मनीषा कोइराला नजर आई थीं। इस फिल्म को शाहरुख खान के करियर की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक माना जाता है। इस फिल्म के कुछ हिस्से लद्दाख में शूट हुए थे। आज हम आपको इसी फिल्म से जुड़ा एक किस्सा बता रहे हैं। इस फिल्म के शूट के वक्त लद्दाख में वैनिटी वैन नहीं होती थीं तो शाहरुख खान बस की जमीन पर सोते थे।

तिगमांशू ने सुनाया दिल से फिल्म का किस्सा

बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर और एक्टर तिगमांशू धूलिया ने मैशेबल से खास बातचीत में बताया कि शाहरुख खान उस वक्त तक स्टार बन चुके थे, लेकिन वो बहुत ही ज्यादा विनम्र थे। तिगमांशू ने किस्सा सुनाते हुए कहा, "जब हम लद्दाख में शूट कर रहे थे...मणि सर के साथ, हम बस सड़कों पर घूमते थे और वो तय कर लेते थे कि इसी जगह शूट होगा। तो लंच टाइम में, कोई वैनेटी वैन्स या कुछ नहीं होता था। जिस बस में हम यात्रा कर रहे होते थे, सीट्स के बीच के पैसेज, जहां लोग चलते हैं, शाहरुख लंच टाइम में वहीं नीचे सो जाते थे।"

बस में नीचे सोते थे शाहरुख खान

उन्होंने आगे बताया कि शाहरुख 30 मिनट का नैप लेते थे, लेकिन बस में हमारा (क्रू) सामान रखा होता था तो सब लोग बस में अंदर बाहर करते थे। कभी-कभी जैकेट लेने या कुछ लेने उनको लांघ के जाते थे, लेकिन उन्होंने कभी इस चीज पर आपत्ति नहीं जताई। उन्होंने कभी नहीं कहा कि वो सो रहे हैं और कोई अंदर नहीं आ सकता। ऐसा वो कर सकते थे, उस फिल्म के वो स्टार थे। 

जीरो फिल्म का भी सुनाया किस्सा

बता दें, दिल से फिल्म में तिगमांशू धूलिया ने डायलोग राइटिंग की थी। इसके बाद तिगमांशू ने शाहरुख खान के साथ फिल्म जीरो में काम किया था। हालांकि, यह फिल्म बुरी तरह फेल हो गई थी। दर्शकों ने इस फिल्म को प्यार नहीं दिया था। फिल्म में तिगमांशू ने शाहरुख के पिता का रोल निभाया था। इस फिल्म से जुड़ा किस्सा सुनाते हुए तिगमांशू ने कहा बताया कि जीरो के वक्त पर सेट पर बहुत से एक्टर्स हुआ करते थे और शाहरुख हर किसी को इज्जत देते थे। वो सभी के लिए कुर्सियां उठाते थे। उनसे पूछते कि लंच किया या नहीं। तिगमांशू ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि ये संस्कार हैं उसके। 

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? ये है बॉलीवुड की सुपर-डपरहिट फिल्म, 23 करोड़ में बनी और कमाए 220 करोड़ रुपये

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More