ऑस्कर 2025 की रेस से किरण राव की फिल्म लापता लेडीज हो गई बाहर

ऑस्कर 2025 की रेस से किरण राव की फिल्म लापता लेडीज हो गई बाहर

3 hours ago | 5 Views

किरण राव की फिल्म फिल्म लापता लेडीज ऑस्कर के बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी की शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने में फेल हो गई है। हालांकि भारत जुड़ी दूसरी फिल्म संतोष जो यूके की है और उसमें भारतीय एक्टर्स हैं वो शॉर्टलिस्ट में सेलेक्ट हो गई है। लापता लेडीज़ के सेलेक्ट ना होने से ना सिर्फ किरण और आमिर खान बल्कि पूरा देश काफी निराश है क्योंकि सभी काफी एक्साइटेड थे फिल्म के सेलेक्ट होने के लिए।

बता दें कि लापता लेडीज़ को सितंबर में 97 अकादमी अवॉर्ड्स की ऑफिशियल एंट्री के लिए चुना गया था। असमिया फिल्म निर्माता जाह्नु बरुआ की अध्यक्षता वाली 13 मेंबर की सेलेक्शन कमिटी ने कहा था कि किरण की फिल्म ने भारतीय महिलाओं की डाइलर्सिटी को अच्छे से दिखाया है।

क्या है फिल्म की कहानी

लापता लेडीज़ के बारे में बता दें कि इसकी कहानी 2001 में निर्मल प्रदेश नाम के एक काल्पनिक राज्य पर आधारित है जहां 2 दुल्हन ट्रेन में बदल जाती हैं। जहां एक को दूसरा दुल्हा लेकर चले जाता है। वहीं एक स्टेशन में ही छूट जाती है। इसके बाद एक पुलिस ऑफिसर इस केस को हैंडल करता है और फिर दोनों लड़कियां अपनी-अपनी जगह चली जाती हैं।

किरण द्वारा निर्देशित इस फिल्म को आमिर खान ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म में नितांशी गोयलस प्रतिभा रांता, स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन अहम किरदार में हैं।

आमिर ने किरण को कहा था बेस्ट डायरेक्टर

वैसे आमिर और किरण को काफी उम्मीद थी कि फिल्म ऑस्कर में अपनी जगह बनाएगी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने किरण को एक सच्ची डायरेक्टर बताया था। उन्होंने कहा था कि वह जानते थे कि किरण ही इस फिल्म को इतना अच्छा बना सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 : करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना को पछाड़, यह कंटेस्टेंट बन गईं नई टाइम गॉड

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# ऑस्कर2025     # लापतालेडीज़     # शहानागोस्वामी    

trending

View More