किम कादर्शियन ने गणेश प्रतिमा संग खिंचाई ऐसी फोटो, विवाद बढ़ा तो झट से कर दी डिलीट
5 months ago | 37 Views
हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कार्दशियन ने भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ ऐसी तस्वीर खिंचवाई जिस पर बवाल हो गया। विवाद बढ़ता देख बाद में किम ने वो फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट की। किम कादर्शियन बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शरीक हुई थीं। शादी से किम की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुईं। तमाम बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी हॉलीवुड सुपरस्टार के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। तकरीबन 5 हजार करोड़ रुपये में हुई इस शादी की मेहमान किम का नाम एक तस्वीर की वजह से विवादों में आ गया।
गणेश जी के साथ पोस्ट की फोटो
किम कादर्शियन इस शादी में अपनी बहन ख्लोए कादर्शियन के साथ आई थीं और फिर दोनों को आशीर्वाद सेरेमनी में भी देखा गया। शादी के फुर्सत पाकर किम कादर्शियन मुंबई के एक गणपति मंदिर में पहुंचीं। उन्होंने मंदिर में सेवा की और इस पूरे वक्त के दौरान उन्होंने जमकर तस्वीरें खिंचवाईं। किम कादर्शियन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और जब उन्होंने शादी की तस्वीरों के साथ एक फोटो गणेश जी की प्रतिमा के साथ पोस्ट की तो हंमागा हो गया। फोटो में किम गणेश जी की प्रतिमा को प्रॉप की तरह इस्तेमाल करती दिखीं।
विवाद बढ़ा तो हटा दी वो तस्वीर
उन्होंने गणेश जी की प्रतिमा पर इस तरह हाथ रखकर अपनी ठोड़ी को टिकाया हुआ है जैसे वो कोई साधारण स्टैच्यू हो। फोटो मिनटों में ट्रोल होने लगी और लोगों ने किम कादर्शियन को सबक सिखाने की कोशिश शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा- वह अमेरिकी हैं और भगवान गणेश के साथ इस तरह का पोज दे रही हैं। उनके लिए यह महत्वपूर्ण नहीं होगा लेकिन भारतीयों के लिए यह आस्था का प्रश्न है। विवाद बढ़ता देखकर किम कादर्शियन ने फौरन यह पोस्ट डिलीट कर दिया। एक यूजर ने किम की लास्ट पोस्ट पर लिखा मैंने स्वाइप किया लेकिन अब वो फोटो नहीं है।
ये भी पढ़ें: नताशा स्टेनकोविच ने पैक किया अपना सामान, सोशल मीडिया पर सूटकेस की तस्वीर पोस्ट कर लिखा… #