'किल' फेम एक्टर की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, लक्ष्य को पुलिस स्टेशन में देखकर शॉक्ड फैंस
1 month ago | 5 Views
टीवी जगत में एक लंबा वक्त बिता चुके एक्टर लक्ष्य लालवानी जब धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'किल' में नजर आए तो दर्शकों ने उन्हें अलग ही अवतार में देखा। इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और अब फैंस को लक्ष्य की अगली फिल्म का इंतजार है। करण जौहर ने हाल ही लक्ष्य के साथ उनकी अगली फिल्म अनाउंस की है। बड़े पर्दे पर तेजी से कामयाब हो रहे एक्टर लक्ष्य लालवानी के फैंस को हाल ही में एक शॉकिंग खबर मिली। दरअसल पैप्स हैरान थे जब उन्होंने अचानक एक्टर को पुलिस स्टेशन पर स्पॉट किया।
लक्ष्य की गाड़ी का हुआ था एक्सीडेंट
कुछ ही वक्त में साफ हो गया कि दरअसल लक्ष्य की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था और वह उसी सिलसिले में पुलिस स्टेशन पहुंचे थे। एक्टर ने खुद बताया, "माफी चाहता हूं, असल में मेरी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। कोई बंदा तेज रफ्तार में आया और मेरी गाड़ी से टकरा गया। मैं पुलिस स्टेशन आया हुआ हूं। मैंने गाड़ी जिम के बाहर खड़ी की थी और एक बाइक वाले ने आकर टक्कर मार दी। उसने शराब भी पी रखी थी।" इससे पहले कि फैंस उनके बारे में परेशान होते एक्टर ने हंसते हुए कहा- मैं पूरी तरह ठीक हूं।
अगली फिल्म को लेकर हैं एक्साइटेड
जूम की एक रिपोर्ट के मुताबिक लक्ष्य ने बताया, "मैं अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करने को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं। मेरी मां पक्का मुझे इस अवतार में देखकर बहुत खुश होंगी। किल में बेहिसाब मारधाड़ करने के बाद अब चांद मेरा दिल में बेपनाह मोहब्बत तक। इसके अलावा कहानी में बहुत जोश है और साथ ही साथ बहुत से लोग इससे रिलेट भी कर पाएंगे। मैं बहुत जल्दी इस कहानी से कनेक्ट कर गया था। साथ ही बहुत वक्त हो गया है जब मैंने किसी लव स्टोरी में काम किया है।
अनन्या पांडे के बारे में क्या बोले लक्ष्य
मालूम हो कि लक्ष्य इस फिल्म में अनन्या पांडे के साथ काम करते नजर आएंगे। एक्टर ने कहा, "हम सोशली मिले हैं। उन्होंने जाहिर तौर पर काफी लंबा सफर तय किया है और मुझे प्रेरित किया है। इस फिल्म में उनके और विवेक के साथ काम करके काफी मजा आने वाला है।" नागेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म लक्ष्य में लक्ष्य लालवानी काफी दमदार अवतार में नजर आए थे। यह पूरी फिल्म एक ट्रेन के अंदर खत्म हो जाती है जिसमें एक NSG ऑफिसर का पाला कुछ बदमाशों से पड़ जाता है।
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 18 में इन 2 खिलाड़ियों के साथ हो रहा अन्याय? पब्लिक ने मेकर्स पर लगाया यह आरोपHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#