खुशबू सुंदर ने मलायलम फिल्म इंडस्ट्री के यौन शोषण पर किया लंबा ट्वीट, लिखा- मेरा अब्यूज उन ही हाथों ने किया जिनसे…
2 months ago | 23 Views
जस्टिस हेमा कमिटी की मलयालम फिल्म इंडस्ट्री पर रिपोर्ट के बाद साउथ इंडस्ट्री हिली हुई है। अब एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन खुशबू सुंदर ने इस मामले पर लंबा ट्वीट किया है। उन्होंने अपने साथ बचपन में हुई शोषण की घटना का भी जिक्र है, जो उनके पिता ने किया था। खुशबू ने लिखा है कि उन्होंने अपनी बेटियों से भी इस मुद्दे पर बात की है। उन्होंने साउथ की उन महिलाओं की तारीफ की है जो इस मामले पर खुलकर सामने आई हैं।
आवाज उठाने वाली महिलाओं को बधाई
खुशबू ने ट्वीट किया है, हमारी इंडस्ट्री में चल रहा #MeToo का यह क्षण आपको तोड़कर देता है। उन महिलाओं को बधाई जो अपनी बात पर डटी रहीं और जीतीं। इस शोषण को रोकने के लिए #HemaCommittee की बहुत जरूरी थी पर क्या यह ऐसा कर पाएगी?
हर क्षेत्र में होता है शोषण
अब्यूज, सेक्शुअल फेवर मांगना, और महिलाओं से यह उम्मीद करना कि अपने करियर में पैर जमाने या आगे बढ़ने के लिए कॉम्प्रोमाइज करेंगी, यह हर क्षेत्र में मौजूद है। एक महिला से अकेले ही यह अपेक्षा क्यों की जाती है कि वह ये सब झेले? हालांकि पुरुषों को भी इसका सामना करना पड़ता है, लेकिन इसका खामियाजा महिलाओं को ही भुगतना पड़ रहा है।
बेटियों से की बात
इस मुद्दे पर अपनी 24 साल और 21 साल की बेटियों से लंबी बातचीत हुई। पीड़ितों के लिए उनकी सहानुभूति और समझ देखकर हैरान रह गई। उन्होंने दृढ़ता से उनका समर्थन किया और साथ खड़ी हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप आज बोलें या कल, बस बोलिए। तुरंत बोलने से हील होने और ठीक से जांच करने में मदद मिलेगी।
तोड़ देते हैं ऐसे सवाल
खुशबू आगे लिखती हैं, शर्मिंदा होने का डर, पीड़ित पर दोषारोपण और 'आपने ऐसा क्यों किया?' या आपको क्यों मजबूर होना पड़ा जैसे सवाल उसको तोड़ देते हैं। पीड़िता आपके या मेरे लिए अजनबी हो सकती है, लेकिन उसे हमारे समर्थन, सुनने वाले और हम सभी के भावनात्मक समर्थन की जरूरत है। जब यह सवाल करते हैं कि वह पहले सामने क्यों नहीं आई, तो हमें उसकी परिस्थितियों पर विचार करने की जरूरत है - हर कोई इतना प्रिविलेज्ड नहीं होता कि बोल पाए।
क्यों नहीं बोलीं पिता के खिलाफ
कुछ लोग मुझसे पूछते हैं कि मेरे पिता ने जो शोषण किया उसके बारे में बोलने में इतना समय क्यों लगा? मैं मानती हूं कि मुझे पहले बोलना चाहिए था, लेकिन मेरे साथ जो हुआ, वो मेरा करियर बनाने के लिए कॉम्प्रोमाइज नहीं था। मेरा शोषण उस व्यक्ति के हाथों ने किया जिससे मेरे गिरने पर सबसे मजबूत सहारा देने की उम्मीद थी।
पुरुषों से खुशबू की अपील
मैं आप सभी पुरुषों से आग्रह करती हूं कि पीड़ित के साथ खड़े हों और अपना समर्थन दें। हर पुरुष का जन्म एक ऐसी महिला से हुआ जिसने बहुत दर्द और बलिदान सहा। कई महिलाएं आपके पालन-पोषण में अहम भूमिका निभाती हैं, आपको उस व्यक्ति के रूप में आकार देती हैं जैसे आप आज हैं- आपकी मां, बहनें, मौसी, शिक्षक और दोस्त।
खुशबू ने पीड़िताओं से भी की अपील
खुशबू ने अपने पोस्ट में सबसे एकजुट होने और पीड़ित महिलाओं का सपोर्ट करने की अपील की है। उन्होंने लिखा कि कई महिलाओं को परिवार का साथ नहीं मिलता वे आंखों में सपने लेकर छोटे कस्बों से आती हैं लेकिन उनके सपने यहां चकनाचूर कर दिए जाते हैं। यह वेकअप कॉल है और शोषण यहीं से बंद हो जाना चाहिए। उन्होंने महिलाओं से भी अपील की कि आगे आकर बोलें।
बचपन में हुआ था खुशबू का शोषण
खुशबू सुंदर ने साल 2023 में बताया था कि उनके पिता ने 8 साल की उम्र में उनका सेक्शुअल अब्यूज किया था। इस बारे में वह 15 साल की उम्र तक चुप रही थीं। खुशबू ने बताया था कि उनके पिता मां को बुरी तरह पीटते थे। शोषण के बारे में वह चुप रहीं क्योंकि लगता था कि कोई यकीन नहीं करेगा।
ये भी पढ़ें: KBC 16: पत्नी के सामने हार मान लेनी चाहिए, अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट को बताई अंदर की बात
#