खतरों के खिलाड़ी 14 विनर करणवीर मेहरा बोले, जीत सकते थे आसिम रियाज अगर…

खतरों के खिलाड़ी 14 विनर करणवीर मेहरा बोले, जीत सकते थे आसिम रियाज अगर…

2 months ago | 5 Views

खतरों के खिलाड़ी 14 का ये सीजन काफी कॉन्ट्रोवर्शियल रहा। फाइनली करणवीर मेहरा विनर बन चुके हैं। ट्रोफी जीतने के बाद करणवीर ने इंटरव्यू में कहा कि आसिम इस बार विनर होते अगर अपना एटिट्यूड ठीक रखते। करणवीर ने यह भी बताया कि कॉम्पिटीशन बहुत टफ था और खुशी है कि वह जीते।

अगले सीजन में जाना चाहूंगा फ्री

करणवीर मेहरा ने जीतने के बाद इंडियन एक्सप्रेस से बात की। उन्होंने बताया, 'यहां तक आकर पता चला कि कॉम्पिटीशन बहुत स्ट्रॉन्ग था। हर कोई जीतना चाहता था लेकिन मुझे चुना गया। जर्नी इतनी दिमाग घुमाने वाली थी कि अगले सीजन में मैं फ्री में जाना चाहूंगा। मुझे खुशी है कि बेस्ट लोगों में से बेस्ट हूं।'

मिल रहा है ज्यादा काम

करणवीर से पूछा गया कि जिंदगी में क्या बदलाव आया? इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'मैं बस अच्छा काम करना चाहता हूं चाहे वो रिऐलिटी शो हो या फिक्शन। इससे मेरी पर्सनैलिटी हाइलाइट हुई है। प्रोफेशनली मेरे पास अब ज्यादा चॉइसेज हैं, ज्यादा लोग मेरे साथ काम करने के लिए आ रहे हैं और मुझे जानने लगे हैं।'

आसिम के लिए फील होता है बुरा

इस सीजन में आसिम रियाज का रोहित शेट्टी और मेकर्स से झगड़ा हुआ था। इस मामले पर भी करणवीर बोले, 'जब मैं रोमानिया से लौटा तो मुझसे आसिम के बारे में पूछा गया था। मैंने तब कहा था, 'कौन आसिम, वो है कौन?' लेकिन कहीं न कहीं मुझे उसके बारे में बुरा फील होता है क्योंकि वह अपने कैरेक्टर में फंसकर रह गया है। जो फैन्स उसे सपोर्ट कर रहे हैं उन्हें ज्यादा जिम्मेदार होना चाहिए। उन्हें जानना चाहिए कि जब कोई गलत कर रहा है तो उसे सपोर्ट न करें।'

जीत सकते थे आसिम

करणवीर आगे बोले, 'वह खयालों की दुनिया में रह रहे हैं, जहां उन्हें लगता है कि जिंदगी में कुछ बड़ा करेंगे या पहले ही कर चुके हैं। अगर उनका ये एटिट्यूड ना होता तो शायद आसिम ट्रोफी जीत जाते। वह इतने मजबूत थे। अगर आपका माइंड फ्रेम सही है तो आप कमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर ऐसा नहीं है... बेचारा, वह आउट होने वालों में पहला था। वह पहले जाना डिजर्व नहीं करता था। '

ये भी पढ़ें: करण वीर बने 'खतरों के खिलाड़ी 14' के विनर, ट्रॉफी के साथ ₹20 लाख प्राइज मनी भी मिली

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More