Khatron Ke Khiladi 14: क्या वाइल्ड कार्ड बनकर वापस आएंगी शिल्पा शिंदे, जानें एक्ट्रेस क्या बोलीं

Khatron Ke Khiladi 14: क्या वाइल्ड कार्ड बनकर वापस आएंगी शिल्पा शिंदे, जानें एक्ट्रेस क्या बोलीं

4 months ago | 40 Views

रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी 14 चल रहा है। इस बार शो में कई पॉपुलर सेलेब्स आए हैं। हालांकि शो के शुरुआत से ही 2 पॉपुलर कंटेस्टेंट्स बाहर हो गए जिसमें आसिम रियाज और शिल्पा शिंदे शामिल हैं। आसिम मे जहां शो छोड़ा है वहीं शिल्पा एलिमिनेट हुईं टास्क नहीं करने से। अब ऐसी खबरें आ ही थीं कि शिल्पा बतौर वाइल्ड कार्ड वापस आ सकती हैं तो जब उनसे इस बारे में पूछा तो जानें उन्होंने क्या कहा।

वाइल्डकार्ड पर क्या बोलीं शिल्पा

रिपोर्ट्स के मुताबिक शिल्पा ने कहा, 'मुझे नहीं पता। थोड़ा सस्पेंस रहने दीजिए। मैं अभी उस बारे में कुछ नहीं बोल सकती।' शिल्पा को लेकर ऐसा कहा जा रहा था कि वह स्टंट्स तो नहीं कर पाईं बस एंटरटेनमेंट ही कर पाईं। इस पर शिल्पा ने कहा कि उन्होंने कुछ स्टंट्स करके दिखाए हैं शो में। बाकी कंटेस्टेंट्स को लेकर शिल्पा ने कहा कि ये लोग बच्चे की तरह बिहेव करते हैं और इसलिए वह किसी से गुस्सा नहीं हैं। शिल्पा ने कहा कि उन लोगों ने उनके मुताबिक कम ही लाइफ जी है।

बिग बॉस से हो रही शो की तुलना

हाल ही में शो में हुए विवाद की वजह से खतरों के खिलाड़ी 14 को बिग बॉस से कम्पेयर किया जा रहा है। इस पर शिल्पा ने कहा कि सारी लड़ाई बिना मतलब की थीं और कंटेस्टेंट्स स्टंट्स करके सबका ध्यान अपनी ओर खींचें।

आसिम वाला विवाद

बता दें कि इस सीजन के शो के शुरू के 2 एपिसोड में लड़ाई और ड्रामा दिखा। पहले आसिम और अभिषेक कुमार की लड़ाई हुई जहां रोहित शेट्टी को भी बीच में आना पड़ा था। रोहित ने आसिम की क्लास भी लगाई थी। वहीं अगले एपिसोड में आसिम एक स्टंट नहीं कर पाए जिसके बाद वह शो छोड़कर चले गए।

ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler Alert: झनक के सामने अनिरुद्ध खोलेगा सबसे बड़ा राज, बृजभूषण की सच्चाई आएगी सामने

#     

trending

View More