Khatron Ke Khiladi 14 : फिनाले से पहले विनर ट्रॉफी और प्राइज कार की फोटो हुई लीक

Khatron Ke Khiladi 14 : फिनाले से पहले विनर ट्रॉफी और प्राइज कार की फोटो हुई लीक

3 months ago | 28 Views

खतरों के खिलाड़ी 14 का ग्रैंड फिनाले आने वाला है। रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में इस बार काफी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स आए हैं और सभी ने काफी अच्छे स्टंट्स किए। अब फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर इनमें से कौन इस सीजन का विनर बनेगा। ग्रैंड फिनाले से पहले अब सोशल मीडिया पर विनर ट्रॉफी और ग्रैंड प्राइज कार की फोटो सोशल मीडिया पर लीक हो गई है जिसे देखकर फैंस भी हैरान हैं।

कैसी है ट्रॉफी

ट्रॉफी सिल्वर कलर की है और इसका डिजाइन किसी एनिमल के शेप के जैसा लग रहा है। इसके अलावा ट्रॉफी के सामने एक गाड़ी भी नजर आ रही है जो विनर को मिलेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक विनर को हाई एंड एसयूवी मिलेगी ब्लैक कलर की।

ये कंटेस्टेंट्स बने हैं शो में

अब शो का विनर कौन बनेगा, सब इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं। फिलहाल जो कंटेस्टेंट्स फिनाले तक पहुंचे हैं वो हैं गशमीर महाजनी, निमृत कौर आहलूवालिया, शालीन भनोट, अभिषेक कुमार, कृष्णा श्रॉफ, सुमोना चक्रवर्ती, करणवीर मेहरा।

कौन-कौन हुआ बाहर

वहीं आशीष मेहरोत्रा, शिल्पा शिंदे, नियति फतनानी, अदिति शर्मा, आसिम रियाज शो से बाहर हो चुके हैं। आसिम तो शो के शुरुआत में ही बाहर हो गए थे जब रोहित शेट्टी और अभिषेक कुमार के साथ उनका विवाद हो गया था। आसिम ने रोहित और शो की इन्सल्ट करके शो छोड़ दिया था। अभी तक आसिम और ना तो रोहित शेट्टी ने इस बारे में कोई कमेंट किया है।

ये भी पढ़ें: मामी के ‘उनसे जमता नहीं है’ बयान का कृष्णा ने दिया जवाब, बोले- उन्होंने जो भी कहा…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More