Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी के शो के इस कंटेस्टेंट पर भड़के लोगों, कहा, 'इधर भी बिग बॉस खेल रही'
4 months ago | 47 Views
Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी होस्टेड शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' को लेकर इस वक्त काफी बज बना हुआ है। शो को लेकर नई अपडेट्स सामने आ रही है। शो के लेटेस्ट को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं और अपने रिएक्शन देते नजर आ रही हैं। इस बार रियलिटी शो में गशमीर महाजनी, अभिषेक कुमार, शालीन भनोट, निमृत कौर अहलूवालिया, कृष्णा श्रॉफ और करणवीर मेहरा जैसे टीवी के कई फेमस कलाकारों ने हिस्सा लिया। हाल ही में शिल्पा शिंदे शो से एलिमिनेट हो गई थीं, इसके बाद उन्होंने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की। शिल्पा की एंट्री पर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। वहीं, दूसरी तरफ अभिषेक कुमार और गशमीर महाजनी दर्शकों के फेवरेट कंटेस्टेंट बने हुए हैं। दोनों ने ही शो से अपने स्टंट से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
इस कंटेस्टेंट को लोग कर रहे हैं ट्रोल
कुछ ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जो दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब नहीं रहे। इनमे से एक रहीं निमृत कौर अहलूवालिया। हालिया एपिसोड में निमृत अपने बर्ताव की वजह से काफी ट्रोल की जा रही हैं। कैप्टन के तौर पर अपने किए गए टास्क और लिए गए डिसीजन को लेकर निमृत की काफी आलोचना की जा रही है। कई यूजर्स ने उन्हें स्वार्थी और सबसे खराब कैप्टन बताया है। कुछ दर्शकों ने तो बिग बॉस में उनके व्यवहार की तुलना की।
लोगों ने जमकर सुनाई खरी खोटी
निमृत कौर अहलूवालिया को एक्स ट्विटर पर यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक शख्स ने एक्स पर लिखा, 'निमृत वैसे स्टंट तक ढंग से नहीं करती, लेकिन इतनी हवाबाजी।' एक अन्य ने लिखा, 'है ये निमृत तो इधर भी बिग बॉस खेल रही। खुद के दम पर कुछ नहीं बस किस्मत के हाथ आगे चली जाती है।' एक ने लिखा, 'निमृत कहती है कि शिल्पा शो में बिग बॉस खेल रही है।' एक दूसरा लिखता है, 'निमृत अब तक की सबसे बेकार कैप्टन रही।' ऐसे कई और कमेंट्स निमृत को लेकर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: वेट्टैयन में सुपरकॉप के अवतार में नजर आएंगे रजनीकांत #