Khatron Ke Khiladi 14: कुशाल टंडन ने आसिम रियाज के फैंस के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट, बोले- छपरी के फैंस…
3 months ago | 32 Views
बिग बॉस 13 और खतरों के खिलाड़ी के आसिम रियाज इन दिनों खबरों में बने हुए हैं। खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में रोहित शेट्टी ऐऔर अन्य सदस्यों के साथ बुरे बर्ताव के चलते आसिम रियाज को शो से निकाल दिया गया है। शो का दूसरा एपिसोड जैसे ही टेलीकास्ट हुआ, उसके बाद सोशल मीडिया पर आम लोगों से लेकर टीवी के कई सेलेब्स ने आसिम रियाज के व्यवहार की बुराई की है। आसिम के खिलाफ बोलने वाले एक्टर्स में कुशाल टंडन का नाम भी शामिल है। कुशाल ने आसिम के खिलाफ ट्वीट किया तो आसिम के फैंस ने कुशाल को गालियां दीं। अब कुशाल ने आसिम के ऐसे ही फैंस के खिलाफ एक्शन लिया है।
कुशाल के ट्वीट पर भड़के आसिम के फैंस
कुशाल टंडन ने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। दरअसल, कुशाल ने आसिम के व्यवहार पर ट्वीट करते हुए लिखा था, "काश इसने ये मेरे सामने किया होता। इसे मदद की जरूरत है। मैं दो-तीन स्टंट मारने आया हूं, अरे भाई माल नहीं जो मार लेगा और जब उसने कहा कि मैं एक भी पैसे नहीं लूंगा अगर स्टंट टीम से किसी ने ये स्टंट कर लिया, तो अब इसे अपने शब्दों पर टिके रहना चाहिए और कोई पैसा नहीं लेना चाहिए।" आसिम के फैंस को कुशाल का ट्वीट अच्छा नहीं लगा और आसिम के फैंस ने कुशाल पर निशाना साधा। फैंस ने कुशाल को कमेंट में बुरी बातें लिखीं और गालियां दीं।
कुशाल ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
कुशाल ने ऐसे कमेंट्स करने वाले कुछ फैंस के खिलाफ साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज करवा दी। रिपोर्ट के बाद, आसिम के फैन ने कुशाल से मैसेज करके माफी मांगी। कुशाल ने फैन का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- जो लोग गालियां देने का साहस रखते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि वो बंद दीवारों के पीछे कुछ भी लिख सकते हैं? लेकिन जैसे ही उन्हें साइबर क्राइम से कॉल आता है, उनका रिप्लाई मेरे इनबॉक्स में, गलत इंसान से पंगा ले लिया। छपरी के सभी छपरी फैंस तुम्हें भी कुछ कॉल्स आएंगी।"
कुशाल ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसमें एक ट्रोल कुशाल से माफी मांगते नजर आ रहा है। यूजर कुशाल से कहता नजर आ रहा है, "सर लेकिन आसिम के बारे में मत बोलो कुछ प्लीज सर। प्लीज सर माफ कर दो। आप इतने बड़े स्टार हो इग्नोर कर दो बात को। सॉरी सर।"
ये भी पढ़ें: Salman Khan की ये एक्ट्रेस नहीं करना चाहती शादी, कहा- जैसे लोग खाना स्वाइप करते हैं…
#