Khatron Ke Khiladi 14 : कृष्णा श्रॉफ ने अभिषेक कुमार को कहा चैनल का नेपो किड, रोहित शेट्टी बोले- मैं तुम सबका बाप हूं

Khatron Ke Khiladi 14 : कृष्णा श्रॉफ ने अभिषेक कुमार को कहा चैनल का नेपो किड, रोहित शेट्टी बोले- मैं तुम सबका बाप हूं

4 months ago | 29 Views

खतरों के खिलाड़ी 14 शो को काफी पसंद किया जा रहा है। इस बार शो में काफी हंगामे भी देखने को मिल रहे हैं। कभी जबरदस्त स्टंट्स हो रहे हैं तो कभी लड़ाई, यहां तक की इस बार के सीजन को देखकर लोग रोहित शेट्टी के इस शो को बिग बॉस जैसा बताने लगे हैं। खैर इसी बीच कृष्णा श्रॉफ और अभिषेक कुमार का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कृष्णा ने अभिषेक को कलर्स चैनल का नेपो किड बताया है।

कृष्णा ने अभिषेक को कहा नेपो किड

दरअसल, शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें रोहित, कृष्णा से पूछते हैं कि क्या आपको लगता है कि अभिषेक कलर्स का नेपो किड है तो कृष्णा बोलती हैं 100 प्रतिशत सर। इस पर अभिषेक कहते हैं मैं भी नेपो हूं और तुम भी। सभी फिर हंसने लग जाते हैं। वहीं फिर रोहित सबसे पूछते हैं कि किसको लगता है कि अभिषेक नेपो किड नहीं है तो शालीन भनोट हाथ उठाते हैं जिस पर सभी कहते हैं यह तो बड़े भैया हैं।

खुद को बताया नेपो किड का बाप

रोहित फिर कहते हैं कि शालीन तो खुद नेपो किड नंबर 2 है। इसके बाद रोहित कहते हैं कि और तुम सबका बाप मैं हूं, 10 साल से। सभी कंटेस्टेंट्स फिर हंसने लगते हैं।

बता दें कि कृष्णा और शिल्पा हाल ही में शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स बनकर आए हैं। दोनों टास्क में अच्छे से परफॉर्म नहीं कर पाने की वजह से शो से निकल गए थे। लेकिन फिर हाल ही में दोनों को वाइल्ड कार्ड के तौर पर वापस लिया। कृष्णा को शो में काफी पसंद किया जा रहा है और अब देखते हैं कि वह आगे जाकर क्या कमाल करती हैं।

फिलहाल शो में करणवीर मेहरा, शालीन भनोट, अभिषेक कुमार, कृष्णा श्रॉफ, नियती फतनानी, शिल्पा शिंदे, सुमोना चक्रवर्ती, गशमीर महाजनी, निमृत कौर अहलूवालिया, केदार आशीष मेहरोत्रा खेल रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Kapil-Sumona Video: कपिल शर्मा ऑनस्क्रीन पत्नी सुमोना के साथ आए नजर, वीडियो देख फैंस बोले- शर्मा जी…

#     

trending

View More