Khatron Ke Khiladi 14 : शालीन भनोट से हुई गश्मीर महाजनी की लड़ाई, मारा धक्का; बोले- हीरोगिरी मत दिखाना
3 months ago | 30 Views
रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 को काफी पसंद किया जा रहा है। शो में इस बार ना सिर्फ कंटेस्टेंट्स जबरदस्त स्टंट्स करते दिख रहे हैं बल्कि कई बार इसमें लड़ाई या विवाद होते दिख रहे हैं जिससे इस शो को बिग बॉस से कम्पेयर किया जा रहा है। अब इसी बीच गश्मीर महाजनी और शालीन भनोट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों के बीच लड़ाई दिख रही है। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या हुआ वीडियो में
प्रोमो में आप देखेंगे कि गश्मीर किसी स्टंट के बीच में बोलने से परेशान हो जाते हैं। वह बोलते हैं कि अरे यार सुबह सुबह मत करवाओ, पहले स्टंट तो करने दो। इस बीच गश्मीर की टीम के एक मेंबर से बहस हो जाती है और वह उस शख्स को धक्का भी मार देते हैं। इसके बाद शालीन वहां आते हैं। गश्मीर, शालीन को बीच में आने से मना करते हैं।
शालीन-गश्मीर के बीच हाथापाई
शालीन भी गुस्से में आ जाते हैं और कहते हैं कि मेरे ऊपर मत चिल्लाओ। अपना हीरोगिरी अपने पास रखो। इसके बाद दोनों के बीच बहस हो जाती है और फिर गश्मीर, शालीन को धक्का मार देते हैं। दोनों के बीच फिर हाथापाई हो जाती है। यह वीडियो देखकर फैंस हैरान हैं।
कहीं प्रैंक तो नहीं
हालांकि कुछ का कहना है कि हो सकता है यह वीडियो एक प्रैंक है। दरअसल, इस दौरान गश्मीर ने कान में इयरफोन लगाए हुए हैं जिस वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कि गश्मीर को कान में इंस्ट्रक्शन दिए जा रहे हों कि उन्हें ये करना है।
खैर यह तो अब एपिसोड के टेलिकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर दोनों के बीच सच में लड़ाई होती है या फिर ये किसी प्रैंक का हिस्सा है। बता दें कि इससे पहले मेकर्स ने शालीन और निमृत कौर आहलूवालिया के बीच भी ऐसा ही कुछ किया था। दोनों के बीच बहस हो जाती है और निमृत रोने भी लगती हैं। हालांकि बाद में पता चलता है कि यह प्रैंक था शालीन और रोहित शेट्टी के बीच।
ये भी पढ़ें: क्या जया बच्चन को समय देते हैं अमिताभ? कंटेस्टेंट का सवाल सुन बिग बी बोले- ये पारिवारिक प्रश्न सुनकर कष्ट होता है
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !