Kbc 16 : कंटेस्टेंट ने अनमैरिड महिलाओं को बताया बोझ, अमिताभ बच्चन ने लगा दी क्लास, कहा- आपको एक…
3 months ago | 27 Views
अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति को काफी पसंद किया जाता है। अब इस शो का 16वां सीजन आ रहा है। इस शो की खास बात यह है कि यहां ना सिर्फ दर्शकों को ज्ञान मिलता है बल्कि बिग बी रियल लाइफ के भी कुछ ऐसी सीख देते हैं जो काफी जरूरी होती है। अब हाल ही में एक कंटेस्टेंट ने अनमैरिड महिलाओं को बोझ कहा जिसके बाद बिग बी ने उनकी क्लास लगा दी।
कंटेस्टेंट की किस बात से बिग बी हुए नाराज
दरअसल, हाल ही में कृष्णा सेलुकर नाम के कंटेस्टेंट शो में आए और वह बताते हैं कि इंजीनियर करने के बाद भी कोविड के दौरान वह अपनी जॉब खो बैठे। उन्होंने फिर अपनी सिचुएशन की तुलना अनमैरिड महिलाओं से की और कहा अगर मैं कहूं बिना शादी की लड़की घरवालों पर बोझ होती है न सर, एक उम्र होने के बाद बेरोजगार लड़का उतना ही बोझ बोता है।
बिग बी ने दी सीख
बिग बी फिर उन्हें बीच में टोकते हैं और समझाते हैं कि महिलाएं कभी बोझ नहीं होतीं। वह कहते हैं एक बात बताएं आपको। लड़की जो है बोझ कभी नहीं बन सकती। बहुत बड़ी शान होती हैं महिलाएं।
बता दें कि बिग बी इस शो को साल 2000 से होस्ट कर रहे हैं। इस सीजन के पहले एपिसोड में बिग बी काफी इमोशनल हो गए। उन्होंने कहा था, यह इस सीजन का पहला एपिसोड है और आज मेरे पास शब्द नहीं है। मैं इस देश के लोगों को थैंक्यू कहूंगा केबीसी शो को इतना प्यार देने के लिए। यह स्टेज आपका है, यह गेम आपका है और यह सीजन भी आपका है।
प्रोफेशनल लाइफ
बिग बी की फिल्मों की बात करें तो वह लास्ट कल्कि 2898 एडी में नजर आए थे। फिल्म में बिग बी के साथ दीपिका पादुकोण और प्रभास लीड रोल में थे। अभी बिग बी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर अपडेट नहीं है।
ये भी पढ़ें: बॉडी पॉजिटिविटी के नाम पर मोटापे को बढ़ावा देने वाले इंफ्लूएंसर्स पर भड़कीं उर्फी, बोलीं- 'मैं बस खाना सूंघ रही हूं'
#