Kaun Banega Crorepati 16 : अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की अटकलों के बीच अमिताभ बच्चन ने पति-पत्नियों को दी खास सलाह

Kaun Banega Crorepati 16 : अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की अटकलों के बीच अमिताभ बच्चन ने पति-पत्नियों को दी खास सलाह

4 months ago | 27 Views

कौन बनेगा करोड़पति-16 (KBC) की शुरुआत 12 अगस्त को हो चुकी है। सोनी टीवी और सोनी लिव ऐप पर आने वाला केबीसी 16 लोगों के दिलों को जीत रहा है। इस क्विज शो को लंबे समय से अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं। अमिताभ केबीसी के सेट पर न सिर्फ कंटेस्टेंट्स से सवाल-जवाब करते हैं, बल्कि बीच-बीच में वे कुछ स्पेशल स्टोरीज, बातें भी शेयर किया करते हैं। अमिताभ बच्चन के एक्टर बेटे और बहू अभिषेक और ऐश्वर्या को लेकर चल रहीं तलाक से जुड़ीं अफवाहों के बीच बिग बी ने केबीसी के सेट पर प्यार से जुड़ी सलाह भी दी।

क्या हुआ शो में

केबीसी-16 में हॉट सीट पर दीपाली सोनी कंटेस्टेंट थीं, जिसके बाद अमिताभ ने उनके पति से उनकी लव स्टोरी के बारे में सवाल किया। दीपाली के पति ने बताया कि दोनों की पहली मुलाकात अरेंज मैरिज के सेट अप में हुई। उनकी फैमिली हमारे घर आई थी। उन्होंने बताया कि जैसे ही मैंने उन्हें आते हुए पहली बार देखा और पहली ही नजर में प्यार हो गया। दोनों को अभी भी पहले दिन की ही तरह फील होता है।

क्या दी बिग बी ने सलाह

दीपाली ने भी सहमति जताते हुए कहा कि हां, अब भी हम लोग को लगता है कि पहला ही दिन है। 25 साल हो गए, लेकिन फिर भी पहले दिन की ही तरह लगता है। दीपाली के पति ने यह भी बताया कि हम लोग काफी घूमते हैं और जब कहीं जाते हैं तो वीडियो जरूर बनाते हैं। हम खुद को ही हीरो और हीराइन समझते हैं। इसके बाद बिग बी ने उन्हें उनकी डांस रील भी दिखाई। अमिताभ बच्चन ने सलाह देते हुए कहा कि बहुत अच्छा आपने आइडिया दिया है पति-पत्नियों को। बिग बी ने कहा, 'भैया जितने भी पति-पत्नी हैं आप लोग, जहां जितने भी हैं, जहां भी कहीं घूमने जाएं एक बना दीजिएगा रील।' दीपाली ने कहा कि कुछ नया ट्राई करो, प्यार बढ़ेगा।

बता दें कि लंबे समय से अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच सबकुछ ठीक नहीं बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर तमाम तरह की अटकलें समय-समय पर चलती रहती हैं कि ऐश्वर्या और अभिषेक अब साथ में भी नहीं रह रहे हैं और कई बार कुछ इवेंट्स पर एक साथ दिखाई भी नहीं देते। हालांकि इस पर दोनों स्टार्स में से किसी ने कुछ कमेंट नहीं किया है।

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन 2000 में KBC का एक एपिसोड होस्ट करने का 25 लाख लेते थे, अब KBC 16 के लिए ले रहे हैं इतने करोड़

#     

trending

View More