
संगम में डुबकी लगाने पहुंचीं कटरीना को मर्दों की भीड़ ने घेरा, भड़के लोग; 'सब अंडरवियर में...'
2 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ सोमवार को प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाने पहुंचीं। अब सोशल मीडिया पर कटरीना कैफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है कि कटरीना संगम में डुबकी लगा रही हैं और कटरीना के आसपास आदमियों की भीड़ है। इस वायरल वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि इसी वजह से वीआईपी कल्चर जिंदा है।
वायरल हो रहा है कटरीना का वीडियो
कटरीना का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें ड्रोन शॉट में नजर आ रहा है कि कटरीना कैफ संगम में डुबकी लगा रही हैं। उनके साथ उनकी पहचान के कुछ लोग खड़े हैं। वहीं, कटरीना के आसपास बहुत सारे आदमी उन्हें घेर कर खड़े हैं। कुछ कटरीना की झलक पाने की कोशिश कर रहे हैं तो कुछ कटरीना की तस्वीरें क्लिक करने की कोशिश कर रहे हैं।
क्यों भड़के सोशल मीडिया यूजर्स?
सोशल मीडिया यूजर्स ये वीडियो देखकर काफी नाराज हैं। एक यूजर ने लिखा- इसी वजह से वीआईपी कल्चर जिंदा है और जिंदा रहना भी चाहिए। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- उनके आसपास कितनी भीड़े है। उन्हें शान्ति से डुबकी लगाने दो। ये वीडियो देखकर ही मेरा दम घुंट रहा है। एक तीसरे यूजर ने लिखा- कटरीना के आसपास सभी आदमियों ने अपना दिमाग खो दिया है। इनको इतना दिमाग नहीं है कि दो महिलाएं वहां स्नान, पूजा आदि कर रही हैं और ये आदमी सब अंडरवियर में हैं। लाज शर्म सब बेच दी हैं इन लोगों ने।
आज महाकुंभ का होगा समापन
महाकुंभ की बात करें तो आज महाकुंभ का आखिरी दिन है। शिवरात्रि के मौके पर महाकुंभ का समापन होगा। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स की बात करें तो अक्षय कुमार, विकी कौशल, पंकज कपूर, रेमो डिसूजा, और कबीर खान जैसे कई सितारे महाकुंभ का हिस्सा बनने प्रयागराज पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें: मैनेजर ने बताई गोविंदा और सुनीता के बीच झगड़े की असली जड़, बोले- उन्होंने कुछ ज्यादा ही...