कटरीना कैफ का वीडियो हुआ वायरल, 'ससुराल गेंदा फूल' पर डांस करती आईं नजर

कटरीना कैफ का वीडियो हुआ वायरल, 'ससुराल गेंदा फूल' पर डांस करती आईं नजर

1 month ago | 5 Views

कटरीना कैफ का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में एक्ट्रेस अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर की फिल्म ‘दिल्ली-6’ के गाने ‘ससुराल गेंदा फूल’ पर थिरकती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में कटरीना कैफ का देसी अवतार देख लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

दोस्त की हल्दी सेरेमनी में कटरीना ने किया डांस

दरअसल, बुधवार को कटरीना अपने पति विकी कौशल, देवर सनी कौशल, एक्ट्रेस शरवरी वाघ, डायरेक्टर कबीर खान समेत अन्य हस्तियों के साथ अपनी फ्रेंड की हल्दी सेरेमनी में शामिल हुई थीं। वह नीले रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपनी फ्रेंड की हल्दी सेरेमनी में चार चांद लगाने के लिए स्पेशल परफॉर्मेंस दी थी जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

लोगों का रिएक्शन

लोग कटरीना के देसी लुक और डांस मूव्स की खूब तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोग उन्हें परफेक्ट बहू कह रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि विकी से शादी करने के बाद कटरीना ने अपने आपको भारतीय परंपराओं में अच्छी तरह ढाल लिया है।

सास के साथ प्रयागराज गई थीं कटरीना

कटरीना हाल ही में अपनी सास के साथ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ में स्नान करने गई थीं। एएनआई से बात करते हुए कटरीना ने कहा था, “मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं इस बार यहां आ सकी। मैं सच में बहुत खुश हूं। मैंने स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।”

ये भी पढ़ें: बेटी राहा के जन्म के बाद बदल गए हैं रणबीर कपूर, कहा- छिपकर करती हूं दोनों के वीडियो रिकॉर्ड

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# कटरीना कैफ     # विकी कौशल    

trending

View More