Katrina Kaif Birthday : इंडस्ट्री की नई एक्ट्रेसेस से कॉम्पटीशन नहीं करतीं कटरीना कैफ, कहा था- पागलपन होगा कि मैं…
5 months ago | 47 Views
कटरीना कैफ ने साल 2003 में फिल्म बूम से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्मों में काम करते हुए कटरीना को 20 साल से ज्यादा का समय हो गया है। अपने इतने लंबे करियर में कटरीना ने हमेशा एक रूल जो फॉलो किया है वो है अपने से यंग एक्टर्स के साथ नो कॉम्पटीशन। वह खुद को समय के साथ बदलती भी रहती हैं और जो भी बदलाव हैं उन्हें एक्सेप्ट करते हुए काम करती हैं।
समय नहीं रुकता
दरअसल, एक बार कटरीना से पूछा गया था कि क्या आपको कभी प्रेशर लगता है जब नए चेहरे उभरते हैं? तो इस पर कटरीना ने कहा था, 'समय कभी किसी के लिए नहीं रुकता है। टाइम के साथ आपको भी बदलता होता है। मैं यह सोच भी नहीं सकती और मुझे यह सोचना भी नहीं चाहिए कि मैं खुद को रिवाइंड करूंगी और एक छोटी पिंक मिनीस्कर्ट में 21 साल की लड़की का किरदार निभाऊंगी।'
यंग एक्टर्स से कॉम्पटीशन करना पागलपन
जब कटरीना से पूछा गया कि फिल्म इंडस्ट्री अक्सर एक्टर्स को लेकर काफी क्रूर रहा है तो उन्होंने जवाब दिया था कि गेम ही सर्वाइवल का है और यह अंडरस्टैंडिंग इससे नहीं आएगी कि आप 20-21 साल के लोगों के साथ कॉम्पटीशन करो क्योंकि यह तो पागलपन है और इललॉजिकल। मुझे यह देखना होता है कि यह मैं हूं और ये मेरा स्पेस है और इसमें मैं कैसे बेस्ट कर सकती हूं या कैसे खुद को इम्प्रूव कर सकती हूं।
विकी कैसे करेंगे सेलिब्रेट
हाल ही में विकी कौशल से पूछा गया कि वह कटरीना के बर्थडे पर क्या स्पेशल करने वाले हैं तो उन्होंने कहा कि यह स्पेशल दिन है। प्लान यही है कि सिर्फ एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे क्योंकि बहुत टाइम से प्रमोशन चल रहा है और वह भी बाहर थीं।
वहीं जब कटरीना की प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल किया गया कि क्या गुड न्यूज आने वाली हैं तो उन्होंने कहा, 'गुड न्यूज की जो आपने बात की वो जब आएगी तो हम खुशी के साथ सबको बताएंगे। लेकिन तब तक बता दूं कि जो भी खबरें आ रही हैं वो गलत हैं, सिर्फ अफवाह है।'
ये भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर से पूछा शिखर से शादी को लेकर सवाल, एक्ट्रेस बोलीं- पागल हो गए हो क्या
#