कश्मीरा-कृष्णा ने काशी विश्वनाथ में गुपचुप रचाई थी शादी, सालों बाद खोला राज

कश्मीरा-कृष्णा ने काशी विश्वनाथ में गुपचुप रचाई थी शादी, सालों बाद खोला राज

3 months ago | 29 Views

एक्ट्रेस कश्मीरा शाह और एक्टर कृष्णा अभिषेक पिछले 18 सालों से एक दूसरे के साथ हैं। इन दिनों दोनों को कलर्स के शो लाफ्टर शेफ्स में देखा जा रहा है। कश्मीरा और कृष्णा की जोड़ी को टीवी इंडस्ट्री की सबसे क्यूट जोड़ी माना जाता है। अब एक पॉडकास्ट में कश्मीरा शाह और कृष्णा ने अपनी लव स्टोरी और रिश्ते को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे सबसे छुपकर उन दोनों ने बनारस में शादी रचाई थी। कश्मीरा ने बताया कि आजतक उन्होंने यह राज किसी के सामने नहीं खोला है। 

फिल्म के सेट पर हुई थी कृष्णा और कश्मीरा की मुलाकात

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह मेहमान बनकर पहुंचे। बातचीत के दौरान कृष्णा और कश्मीरा ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया। दोनों ने अपनी पहली मुलाकात से लेकर दोस्ती और प्यार में होने तक की कहानी साझा की। कश्मीरा ने बताया कि यह बात कोई नहीं जानता लेकिन उन्होंने बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर में शादी रचाई थी।

कश्मीरा ने खोला सालों पुराना राज

कृष्णा भारती और हर्ष को यह बता रहे थे कि कश्मीरा और उन्हें नच बलिए शो कैसे मिला। कश्मीरा ने बताया कि साल 2007 में कृष्णा की किसी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग बनारस में हो रही थी। तब कश्मीरा ने कृष्णा से मिलने बनारस पहुंची थीं। कश्मीरा ने कहा कि वो एक फरवरी को कृष्णा से मिलने बनारस पहुंचीं और दो फरवरी को दोनों बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। इसके बाद, कृष्णा ने कश्मीरा की मांग में सिंदूर भर दिया और कहा कि आज से हम दोनों की शादी हो गई है। 

जब कृष्णा की फिल्म हुई सुपरहिट

उस दौरान कृष्णा की एक भोजपुरी फिल्म रिलीज दुई थी। कश्मीरा ने बताया कि सोमवार को उन्होंने शादी की और शुक्रवार वो फिल्म जबरदस्त हिट हो गई। जिस हफ्ते कृष्णा की फिल्म सुपरहिट हुई। उसी हफ्ते कृष्णा और कश्मीरा की नच बलिए शो के लिए प्रोड्यूसर से मीटिंग हुई थी। 

ये भी पढ़ें: अरिजीत सिंह से यूके शो में फैन ने की कोलकाता रेप-मर्डर प्रोटेस्ट गाना गाने की डिमांड, बताया वहां क्यों नहीं गा सकते

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More