कार्तिक आर्यन की मां ने विद्या बालन के सामने किया बेटे के लव लाइफ का खुलासा, कहा- एक हो तो...
1 month ago | 5 Views
कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में कार्तिक के साथ विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित हैं। इस फिल्म का सभी जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। अब कार्तिक हाल ही में कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंचे। इस दौरान उनकी मां भी साथ थीं। हमेशा की तरह कार्तिक की मां अपने बेटे को लेकर मस्ती करती दिखी हैं।
मां का शॉकिंग स्टेटमेंट
दरअसल, शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें सभी फिल्म की टीम कपिल के साथ मस्ती करते दिखे हैं। इसी दौरान विद्या, कार्तिक से सबके सामने सवाल करती हैं कि उनकी गर्लफ्रेंड का नाम क्या है? विद्या कहती हैं कि मैं पूछूं एक सवाल ट्रुथ(सच) के लिए। उसका नाम क्या है? कार्तिक इससे पहले कि जवाब देते तभी उनकी मां बोलीं मैं कह रही हूं किस किस का नाम लोगे? एक हो तो बोलो। कार्तिक की मां की बात सुनकर सभी हंसने लगे।
इसके बाद प्रोमो में आप देखेंगे कि सुनील ग्रोवर, सलमान बनकर और कृष्णा अभिषेक, शाहरुख खान बनकर आते हैं। दोनों को देखकर कार्तिक, विद्या हैरान हो जाते हैं। कार्तिक फिर उठकर दोनों को गले लगाते हैं।
दिवाली पर भूल भुलैया 3 होगी रिलीज
फिलहाल फिल्म भूल भुलैया 3 की बात करें तो यह इस दिवाली पर यानी कि 1 नवंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि इसके पहले के दोनों पार्ट यानी कि भूल भुलैया और भूल भुलैया 2 को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म हिट थी।
इस फिल्म का रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन के साथ क्लैश है। इस फिल्म को लेकर भी काफी समय से बज था और देखते हैं कि इसमें बाजी कौन मारेगा।
ये भी पढ़ें: धार्मिक टकराव के चलते सऊदी अरब में बैन हुई ‘सिंघम अगेन’, ‘भूल भुलैया-3’ पर इस वजह से लगा प्रतिबंध
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# कार्तिकआर्यन # सिंघमअगेन # भूलभुलैया3