कार्तिक आर्यन गलती से खोल गए भूल-भुलैया 3 का क्लाइमैक्स ? मुंह से निकल गया कियारा वाला सीन

कार्तिक आर्यन गलती से खोल गए भूल-भुलैया 3 का क्लाइमैक्स ? मुंह से निकल गया कियारा वाला सीन

2 months ago | 5 Views

कार्तिक आर्यन अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 3 का जोरशोर से प्रमोशन कर रहे हैं। अनीस बज्मी मूवी को लेकर पूरा माहौल बना रहे हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि फिल्म के दो क्लाइमैक्स शूट किए थे। यह सिर्फ चार लोगों को बताया गया और इसे देखकर लोग दंग रह जाएंगे। अब एक इंटरव्यू के दौरान कार्तिक आर्यन के मुंह से कुछ ऐसा निकला जिससे लग रहा है कि क्लाइमैक्स कियारा आडवाणी से जुड़ा है।

सीक्रेट रखा गया क्लाइमैक्स

कार्तिक आर्यन ने पिंकविला से दो क्लाइमैक्स पर बात की। वह बोले, 'मुझे लगता है कि एक या दो लोग और असली क्लाइमैक्स के बारे में जानते होंगे। लेकिन हां दो क्लाइमैक्स शूट हुए हैं। जब स्क्रिप्ट हमारे पास आई तो करीब 5 लोगों को ही 15 पेज दिए गए थे।'

कियारा के साथ किया शूट

यह डिटेल बताते वक्त कार्तिक कियारा के बारे में भी बोल गए। उन्होंने कहा, 'जब हम शूटिंग कर रहे थे, इनफैक्ट जब हम कियारा के साथ शूट कर रहे थे...' इसके बाद कार्तिक रुक गए और बोले, 'सॉरी। मेरा मतलब है जब हम विद्याजी के साथ शूट कर रहे थे।' इसके बाद कार्तिक ने पूछा, 'ये लाइव नहीं है ना?'

मिलेंगे सरप्राइज

फिर कार्तिक बोले, 'मैं बस इतना बताना चाहता हूं कि हमने दो क्लाइमैक्स शूट किए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब मुझे इतनी सारी चीजें छिपानी पड़ रही हैं। यह अलग फिल्म है। भूल भुलैया 3 में आप लोगों के लिए बहुत सारे सरप्राइजेज होंगे।

ये भी पढ़ें: बुर्के के अंदर बिकिनी पहनकर ऑडिशन देने पहुंची थीं राखी सावंत, फराह बोलीं- कैमरा तक हिल गया था

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# BhoolBhulaiyaa3     # KartikAaryan     # TriptiiDimri    

trending

View More