कार्तिक आर्यन ने कर दी थी फिल्म शहजादा की अपनी फीस कुर्बान, कहा- बाकी स्टार्स तो...

कार्तिक आर्यन ने कर दी थी फिल्म शहजादा की अपनी फीस कुर्बान, कहा- बाकी स्टार्स तो...

25 days ago | 10 Views

कार्तिक आर्यन पिछले कुछ समय से काफी अच्छी फिल्में दे रहे हैं। उनकी फिल्मों को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। अब वह चंदू चैम्पियन फिल्म में नजर आने वाले हैं। इसी बीच कार्तिक ने हाल ही में एक्टर्स की फीस को लेकर कमेंट किया है। कार्तिक का कहना है कि एक्टर्स की फीस हर फिल्म के हिसाब से फिक्स होती है। दरअसल, पिछले कुछ समय से ऐसा कहा जा रहा था कि एक्टर्स की फीस और उनके टीम यानी मेकअप, हेयरड्रेसर, स्टाइलिस्ट की डिमांड की वजब से फिल्मों के बजट में बढ़ोतरी हो गई है।

शहजादा की फीस छोड़ी

तो अब कार्तिक ने इस पर कहा कि उनकी पिछले साल रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म शहजादा के लिए उन्होंने अपनी फीस छोड़ दी थी क्योंकि फिल्म को आर्थिक परेशानियों से गुजरना पड़ा था। कार्तिक फिर इस फिल्म के प्रोड्यूसर बन गए थे जिसे रोहित धवन ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में कृति सेनन लीड रोल में थीं।

किसी ने नहीं की बात

कार्तिक ने आगे कहा, 'मुझे फिल्म में प्रोड्यूसर का क्रेडिट मिला था क्योंकि मैंने फीस छोड़ दी थी। मैंने तब यह किया जब कोई इस बारे में बात नहीं कर रहा था। उन्हें आर्थिक तंगी थी तो मैंने अपनी फीस जाने दी। लेकिन स्टार्स को लेकर ऐसा कोई नहीं लिखता है। यहां सिर्फ मैं नहीं बल्कि कई स्टार्स ऐसा करते हैं और कुछ स्टार्स तो इससे भी बड़ी चीजें करते हैं। यह एक सिम्पल मैथ्स है। डायरेक्टर्स, एक्टर्स से लेकर प्रोड्यूसर तक, सभी चाहते हैं उनकी फइल्में चले। कोई ऐसा नहीं कहेगा कि नहीं नहीं मुझे तो अपने हिसाब से फीस चाहिए फिल्म जाए भाड़ में।'

वैसे बता दें कि इससे पहले शहजादा के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने भी कार्तिक की तारीफ की थी और कहा था कि कार्तिक हमेशा टीम के साथ थे और उन्होंने अपनी फीस भी ड्रॉप कर दी थी।

कार्तिक ने इससे पहले पीटीआई से बात करते हुआ कहा था कि आपको एक अमाउंट दिया जाता है। अगर आपका स्टार वैल्यू और प्रोजेक्ट और टीम को फायदा देता है तो मुझे लगता है कि आप कुछ जोड़ो, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो फिर कट करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। मेरी तो यही मैथ्स है।

ये भी पढ़ें: ये तो एक फोटो के 30 लाख लेता है और…, ओरी की ऐसी हालत देख फैंस हुए हैरान

trending

View More