शराब को हाथ तक नहीं लगाते कार्तिक आर्यन, इंटरव्यू देते वक्त बोले- मेरी मां ने…

शराब को हाथ तक नहीं लगाते कार्तिक आर्यन, इंटरव्यू देते वक्त बोले- मेरी मां ने…

1 month ago | 5 Views

कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की वजह सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने ‘भूल भुलैया 3’ के रिलीज से पहले फिल्म का खूब प्रमोशन किया। वहीं अब ‘भूल भुलैया 3’ के रिलीज के बाद भी उसका प्रमोशन कर रहे हैं। प्रमोशन के वक्त कार्तिक ने बताया कि उन्होंने शराब को हाथ तक नहीं लगाया है और न ही उन्हें शराब पीने में कोई दिलचस्पी है।

कार्तिक ने द मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैं शराब नहीं पीता; मैंने अपने पूरे जीवन में कभी शराब पी ही नहीं। अच्छी बात ये है कि मुझे शराब पीने में कोई दिलचस्पी ही नहीं है।” कार्तिक ने आगे बताया कि उन्हें कार और बाइक में दिलचस्पी है। कार्तिक ने कहा, “मुझे बाइक्स बहुत पसंद है, लेकिन मेरी मां ने बाइक चलाने से मना किया है। मेरे पास रॉयल एनफील्ड और डुकाटी स्क्रैम्बलर हैं, लेकिन मैं उन्हें नहीं चलाता। वे बस मेरे पास हैं।”

कार्तिक ने ये भी बताया कि उन्होंने अपनी पहली कार 45,000 हजार में ली थी। कार्तिक बोले, “मेरी पहली कार एक थर्ड हैंड कार थी…टोयोटा कोरोला। जब मैंने वो कार ली थी तब उसकी हालत थोड़ी खराब थी। उसका ड्राइविंग साइड वाला दरवाजा जाम था। मैंने ये कार 45,000 रुपये में खरीदी थी।”

कार्तिक ने आगे कहा, “एक समय ऐसा आया था जब मैं उस कार से बहुत ज्यादा जुड़ गया था। ये वो समय था जब चीजें ठीक नहीं चल रही थीं। मेरे पास कुछ नहीं था, बस मेरे पास मेरी कार थी। जब मैंने वो कार बेची थी तब मैं बहुत इमोशनल हो गया था। मुझे कारें बहुत पसंद हैं। जब मैंने लेम्बोर्गिनी उरुस खरीदी थी, तब मैं बहुत स्पीड में कार चलाता था। घर पर चालान आ जाते थे और फिर मुझे डांट पड़ती थी।”

ये भी पढ़ें: शादी के बंधन में बंधी ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की सना, शेयर की निकाह की खूबसूरत तस्वीरें

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# भूल भुलैया 3     # कार्तिक आर्यन    

trending

View More