कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की जोड़ी हुई हिट, इस फिल्म में मिलकर लगाएंगे मोहब्बत का तड़का
3 months ago | 29 Views
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के करियर का ग्राफ लगातार ऊपर गया है। अपनी डेब्यू फिल्म के बाद से लेकर अभी तक उन्होंने गिनती की फ्लॉप फिल्में दी हैं। इधर तृप्ति डिमरी की भी रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' के बाद से निकल पड़ी है। यूं तो उन्होंने 'बुलबुल' और 'लैला मजनू' जैसी कमाल की फिल्में की थीं लेकिन तृप्ति को जिस ब्रेक का इंतजार था वो उन्हें 'एनिमल' के जरिए मिला। फिल्म भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी एक साथ आने जा रहे हैं।
कार्तिक और तृप्ति की जोड़ी हुई सुपरहिट
इस ब्लॉकबस्टर सीरीज की अगली फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। अभी भूल भुलैया 3 का ट्रेलर भी नहीं आया है लेकिन मेकर्स शायद इस जोड़ी को लेकर कुछ ज्यादा ही कॉन्फिडेंट हैं। क्योंकि खबर है कि निर्देशक अनुराग बसु ने भी इस जोड़ी का कास्ट करते हुए अपनी अगली फिल्म बनाने का फैसला किया है। यह एक म्यूजिक लव स्टोरी फिल्म होगी जिसका प्रोडक्शन भूषण कुमार के हाथों में होगा। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की शूटिंग मुंबई शहर से शुरू होगी।
फिर लवर बॉय बने दिखेंगे कार्तिक आर्यन
खबर के मुताबिक शूटिंग 24 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी। हालांकि अभी तक इस प्रोजेक्ट के लिए कोई नाम फाइनल नहीं किया गया है। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया, "कार्तिक आर्यन लव स्टोरी फिल्मों के बहुत बड़े फैन हैं और वह अनुराग बसु के साथ अपना अगला सफर शुरू करने के लिए बेताब हैं। पिछले कुछ हफ्तों में स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन आयोजित किए गए हैं और कार्तिक आर्यन फिर एक बार एक लव बॉय का किरदार निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।" बता दें कि कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्म 'चंदू चैंपियन' भी काफी तगड़ी हिट रही थी।
कौन बनाएगा इस फिल्म के लिए म्यूजिक?
क्योंकि यह एक म्यूजिकल ड्रामा मूवी है इसलिए यह सवाल भी लाजमी है कि कौन इस फिल्म का म्यूजिक कंपोज करेगा। जानकारी के मुताबिक यह जिम्मेदारी प्रीतम को सौंपी गई है। प्रोड्यूसर भूषण कुमार इस बात को लेकर बहुत कॉन्फिडेंट हैं कि इस फिल्म के जरिए निकलने वाला म्यूजिक एल्बम सुपरहिट रहेगा। अगर म्यूजिक और फिल्म दोनों चल पड़ी तब तो मेकर्स की चांदी ही चांदी है।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: क्या धीरज धूपर होंगे इस सीजन के सबसे महंगे कंटेस्टेंट, एक्टर को मिल रही मोटी रकमHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !