सैफ-करीना के अफेयर का पता चलने पर शॉक्ड थीं करिश्मा, बोलीं- वो मेरा दोस्त था…
2 months ago | 5 Views
द ग्रेट इंडियन कपिल शो इस बार कपूर सिस्टर्स करीना और करिश्मा गेस्ट बनकर आई थीं। दोनों ने होस्ट कपिल और शो की टीम के साथ मिलकर मस्ती की। साथ ही अपनी लाइफ से जुड़ी कुछ इंट्रेस्टिंग बातें भी बताईं। करिश्मा ने बताया कि सैफ अली खान उनके दोस्त थे। जब पता चला कि करीना को उनसे प्यार हो गया तो वह शॉक्ड थीं।
करीना ने ऐसे खोला राज
करिश्मा ने बताया कि जब करीना ने उन्हें सैफ के बारे में बताया तो उनका क्या रिएक्शन था। करिश्मा बोलीं, मुझे लगा, वह पहले मेरा दोस्त है। करीना ने मुझे बुलाया और कहा कि सोफे पर बैठ जाऊं क्योंकि वह कुछ बहुत जरूरी बताना चाहती थी। मैं सोफे पर बैठ गई और इसके बाद उसने मुझे बताया कि उसे सैफ से कितना प्यार है। मैं शॉक्ड थी।
शॉक्ड थीं करिश्मा
करिश्मा ने बताया कि वह इस वजह से हैरान थीं क्योंकि सैफ उनके दोस्त थे। करीना और सैफ की डेटिंग के काफी पहले से वह उन्हें जानती थीं। करिश्मा के लिए यह थोड़ा अजीब था कि उनका दोस्त उनकी बहन का लाइफ पार्टनर बनने वाला है। करिश्मा ने बताया कि सैफ अब परिवार का हिस्सा बन गए हैं तो उनकी दोस्ती और पक्की हो गई है।
करीना ने खोली करिश्मा की पोल
कपिल ने इसी एपिसोड में करीना से पूछा था कि सैफ ने पहले प्रपोज किया था या उन्होंने इस पर करीना बोली थीं कि जहां तक वह खुद को जानती हैं, उन्होंने ही किया था। क्योंकि वह अपनी फेवरिट हैं। करीना ने इस एपिसोड में करिश्मा का पहला क्रश सलमान खान को बताया।
ये भी पढ़ें: TGIKS: शादी के बाद सैफ अली खान के साथ क्यों नहीं की फिल्म? करीना ने बताई वजह