कपिल शर्मा के शो पर करीना ने खोला करिश्मा के क्रश का राज, गोविंदा बनकर पहुंचे कृष्णा बोले- गाली पड़ेगी

कपिल शर्मा के शो पर करीना ने खोला करिश्मा के क्रश का राज, गोविंदा बनकर पहुंचे कृष्णा बोले- गाली पड़ेगी

2 months ago | 5 Views

द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर इस बार करीना कपूर और करिश्मा कपूर की जोड़ी मेहमान बनकर आएगी। नेटफ्लिक्स इंडिया ने इसका वीडियो पोस्ट कर दिया है और दर्शक एपिसोड देखने के लिए एक्साइटेड हैं। क्लिप में दिखाया गया है कि करीना, करिश्मा कपिल के अटपटे सवालों के चटपटे जवाब देंगी। वहीं कृष्णा अभिषेक मामा गोविंदा के गेटअप में आएंगे। करीना अपनी बहन करिश्मा के पहले कृश का सीक्रेट भी खोलेंगी।

कपिल बोले, अब मुझे गोली मार दो

कपिल के शो में इस बार कपूर सिस्टर्स करीना और करिश्मा साथ होंगी। प्रोमो क्लिप में कपिल दोनों गेस्ट का स्वागत करते हैं। बोलते हैं, मेरे एक तरफ करीना, एक तरफ करिश्मा... इसके बाद चाहे गोली मार दो।

सैफ या करीना किसने पहले किया प्रपोज

कपिल करीना से सवाल करते हैं, करीना या सैफ में से किसने पहले कहा था कि वह उन्हें लाइक करते हैं। करीना जवाब देती हैं, जितना मैं खुद को जानती हूं, मैंने ही उनको बताया होगा। क्योंकि सबको तो पता है कि मैं अपनी फेवरिट हूं। कपिल बोले, हमें आपके और सैफ सर के रिलेशन के बारे में तब पता चला जब उन्होंने टैटू बनवा लिया। इस पर करीना बोलीं, मैंने ही बोला था टैटू बनाने के लिए कि अगर तुम मुझसे प्यार करते हो तो मेरा नाम लिखो।

मामा से डरे कृष्णा

इसके बाद कृष्णा अभिषेक की एंट्री होती है। वह करिश्मा के साथ वॉट इज मोबाइल नंबर हुक स्टेप करते हैं। करिश्मा बोलती हैं, चीची भैया के साथ एक दिन में गाना शूट होता था। कृष्णा अपने मामा को मिमिक करते हुए बोलेंगे, ये जो आपने भैया बोला है, यह बात मुझे अंदर तक लगी है। कपिल टोकते हैं, प्यार से ओरिजनल वाले न देख लें। इस पर कृष्णा बोलते हैं, मैं गाली खाऊंगा घर पर आज।

लोगों को एपिसोड का इंतजार

कपिल पूछते हैं, करिश्मा का पहला कृश बॉलीवुड में इस पर करीना जवाब देती हैं, मुझे लगता है सलमान खान। ये सुनकर करिश्मा शॉक्ड दिखती हैं। दर्शकों का क्लिप पर अच्छा फीडबैक है। लोग एपिसोड देखने के लिए एक्साइटेड हैं। कुछ ने लिखा है कि नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: चुम दरांग का नाम लेने की बजाए चुम्मी देते नजर आए मनु पंजाबी, हो रहे हैं ट्रोल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More